राजपूत समाज के अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी ने कहा, टाइगर फोर्स की ओर से पिछले करीब 20 वर्षो से बेजुबान जानवरों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। टाइगर फोर्स अन्य सामाजिक सेवा कार्य में भी अग्रणी रहती है। टाइगर फोर्स में करीब बीस सदस्य जुड़े हुए हैं। रोजाना जानवरों को चुग्गा देने के साथ ही कुत्तों को बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री खिलाई जाती है।
इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी सावरडा, मदनसिंह राजपुरोहित खीचन, महेन्द्र रावल, कन्हैया लाल, सांवरलाल पारीख सरदार शहर, प्रकाश कुमार माली समदड़ी, जब्बरसिंह राजपुरोहित मायलावास समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।