सुन्नी दावते इस्लामी हुब्बल्ली के तत्वावधान में शहर के कारवार रोड स्थित वादी-ए-नूर ओल्ड हुब्बल्ली ईदगाह मैदान में आयोजित 27वां वार्षिक सुन्नी सम्मेलन में कर्नाटक के साथ ही आन्ध्रप्रदेश, दक्षिण महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से भी लोग शामिल हुए। पहले दिन महिला सम्मेलन हुआ जिसमें समुदाय की महिलाएं और छात्राएं शामिल हुईं। दूसरे दिन पुरुष सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास, सोशल मीडिया का उपयोग, साइबर अपराध और अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुंबई अल-बरकात स्कूल के प्रशासक कारी मोहम्मद रिजवान खान ने किया। संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर अली नूरी, अल जमीयतुल अशरफिया मुबारकपुर के प्रिंसिपल मुफ्ती निजामुद्दीन मिस्बाही और अन्य अतिथि शामिल हुए।