विजयनगर जिले के होसपेट में तुंगभद्रा जलाशय के शिखर द्वार के ढहने के बाद जल संसाधन विभाग राज्य के जलाशयों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। उसने केंद्रीय जल आयोग की बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के तहत राज्य के जलाशयों की मरम्मत के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता मांगी है। भद्रा जलाशय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक सिंचाई निगम ने 70 करोड़ रुपए के काम के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेज दी है। कर्नाटक इंजीनियरिंग रिसर्च स्टेशन की विशेषज्ञों की टीम ने जलाशय सुरक्षा मैनुअल के अनुसार अध्ययन किया है। जल्द ही समिति एक रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।