script‘पाकिस्तान लौट जाओ…आज आखिरी दिन’, प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश | Central Government has issued instructions to send back the Pakistani citizens who have come to India. | Patrika News
इंदौर

‘पाकिस्तान लौट जाओ…आज आखिरी दिन’, प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

Pahalgam Attack: एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है।

इंदौरApr 27, 2025 / 12:33 pm

Astha Awasthi

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत एमपी के इंदौर में पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया है, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए हैं। इन सभी को रविवार तक देश छोड़ना होगा। पुलिस ने अब इन सभी की निगरानी शुरू कर दी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत शॉर्ट टर्म, मेडिकल और टूरिस्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है। पासपोर्ट सेक्शन की टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर निर्धारित समय सीमा में भारत छोड़ने की प्रक्रिया कर रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सिंह के अनुसार, शॉर्ट टर्म और टूरिस्ट वीजा धारकों को 27 अप्रेल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

29 अप्रेल तक जाना होगा

इन दिशा-निर्देशों के तहत अब मेडिकल वीजा पर आने वालों को 29 अप्रेल तक भारत से रवाना होना होगा। ऐसे करीब डेढ़ दर्जन नागरिकों को एग्जिट परमिशन लेकर उनके देश लौटना होगा। पासपोर्ट सेल की प्रभारी एडिशनल डीसीपी प्रियंका डूडवे की निगरानी में इस संबंध में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार के आदेश का सख्ती से पालन हो। निगरानी को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

सभी श्रेणी के लोगों की पहचान

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी), डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा धारकों को इन आदेशों से अलग रखा गया है। शॉर्ट टर्म सभी वीजा धारकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने सभी श्रेणियों के पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली है।

Hindi News / Indore / ‘पाकिस्तान लौट जाओ…आज आखिरी दिन’, प्रशासन ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो