scriptवीडियो में देखें फ्लैट में आई लड़की तो लड़कों में हुआ गदर… | mp news Boys fight over bringing a girl to the flat | Patrika News
इंदौर

वीडियो में देखें फ्लैट में आई लड़की तो लड़कों में हुआ गदर…

mp news: युवक से मिलने उसके फ्लैट पर आई थी युवती, दूसरे युवकों ने कमरे में बुलाया तो हुआ विवाद….।

इंदौरApr 27, 2025 / 04:30 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक फ्लैट में लड़की के आने पर लड़कों में जमकर गदर हुआ। घटना एमआईजी थाना इलाके के अंबेडकर नगर की है जहां एक फ्लैट में रहने वाले युवक से मिलने के लिए उसकी दोस्त युवती पहुंची थी इसी दौरान बिल्डिंग में ही रहने वाले दूसरे युवकों से विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की तलाश कर रही है।
देखें वीडियो-

फ्लैट में आई लड़की तो लड़कों में हुआ गदर…

एमआईजी थाना इलाके के अंबेडकर नगर के एक फ्लैट में सोनू नाम का युवक रहता है जिससे मिलने के लिए उसकी दोस्त युवती पहुंची थी। इसी दौरान दूसरे फ्लैट में रहने वाले कुछ युवकों ने युवती को मिलने के लिए अपने कमरे में बुला लिया। सोनू ने लड़की को उन लड़कों के कमरे में जाने से मना किया और जैसे ही युवकों को इस बात का पता चला तो वो भड़क गए और सोनू के फ्लैट पर पहुंचकर विवाद करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

यह भी पढ़ें

पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…


बैतूल के रहने वाले हैं सभी युवक

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित सोनू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक फ्लैट में लड़की के आने को लेकर युवकों में विवाद हुआ था। दो नामजद समेत एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो युवक अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाले और घायल दोनों पक्ष के युवक बैतूल के रहने वाले हैं।

Hindi News / Indore / वीडियो में देखें फ्लैट में आई लड़की तो लड़कों में हुआ गदर…

ट्रेंडिंग वीडियो