scriptFlight : एमपी से शिर्डी-वाराणसी के लिए फिर शुरू होगी फ्लाइट! | indore Flights will start from MP to Shirdi and Varanasi soon | Patrika News
इंदौर

Flight : एमपी से शिर्डी-वाराणसी के लिए फिर शुरू होगी फ्लाइट!

Flight : इंदौर को फिर से शिर्डी-वाराणसी लाइट मिलने की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है।

इंदौरMar 27, 2025 / 11:31 am

Avantika Pandey

Flight
Flight : 30 मार्च से देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट(Devi Ahilyabai Holkar Airport) से संचालित होने वाली फ्लाइट का समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। बड़ी संख्या में इंदौर को नई फ्लाइट मिल रही हैं। इसके अलावा भी और फ्लाइट मिलने की उमीद है। ट्रेवल एजेंट एयरलाइंस कंपनी के संपर्क में हैं। इंदौर को फिर से शिर्डी-वाराणसी फ्लाइट(Varanasi Flight )मिलने की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है।
ये भी पढें – वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा 2 राज्यों का सफर, जल्द शेड्यूल होगा जारी

विंटर शेड्यूल में दोनों फ्लाइटें हुई थी बंद

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव अमित नवलानी ने बताया, इंडिगो द्वारा पूर्व में शिर्डी(Shirdi flight) और वाराणसी की फ्लाइट(Varanasi Flight) का संचालन किया जा रहा था, लेकिन किसी कारण से बीते विंटर शेड्यूल में इन दोनों फ्लाइट को बंद कर दिया था। अब फिर से ये शुरू की जा सकती हैं।
ये भी पढें – एमपी में बनेगा डबल डेकर ओवर ब्रिज, भोपाल-धार रोड पर ISBT के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी

मुंबई फ्लाइट की मांग

शिर्डी(Shirdi flight) और वाराणसी के अलावा मुंबई के लिए भी मांग की गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस इसे शुरू कर सकता है। मुंबई के लिए 6 फ्लाइट का संचालन पहले से हो रहा है। इसके अलावा और फ्लाइट की आवश्यकता है।

Hindi News / Indore / Flight : एमपी से शिर्डी-वाराणसी के लिए फिर शुरू होगी फ्लाइट!

ट्रेंडिंग वीडियो