scriptखंडेलवाल को दी खजराना गणेश की कसम, कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशाध्यक्ष को इस काम से किया मना | Kailash Vijayvargiya gave an oath to Khandelwal on the name of Khajrana Ganesh | Patrika News
इंदौर

खंडेलवाल को दी खजराना गणेश की कसम, कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशाध्यक्ष को इस काम से किया मना

BJP : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इंदौर आए हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया गया।

इंदौरJul 08, 2025 / 03:37 pm

deepak deewan

Kailash Vijayvargiya gave an oath to Khandelwal on the name of Khajrana Ganesh

Kailash Vijayvargiya gave an oath to Khandelwal on the name of Khajrana Ganesh- image x

BJP : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इंदौर आए हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद ऐसा नहीं है कि गर्व किया जाए, यह तो दायित्व है। हम कितने भी बड़े पद पर जाएं, लेकिन कार्यकर्ता भाव बना रहना चाहिए। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्ता होना ही बड़ी बात है। सिर्फ भाजपा में कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंच सकता है। हम कार्यकर्ता की चिंता करेंगे, आप जनता की फिक्र करो। कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को खजराना गणेश की कसम देते हुए उनसे अपने पैर छूने को मना किया। उनकी यह कसम चर्चा का विषय बनी रही।
प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद पिपल्याराव स्थित दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा गए, जहां माथा टेकने के बाद पौधरोपण किया। यहां से वे रैली के रूप में कार्यकर्ता सम्मेलन में शुभकारज गार्डन पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खंडेलवाल का परिचय दिया और नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया।
हेमंत खंडेलवाल ने दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खंडेलवाल सहित इंदौर के कई वरिष्ठ नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि इंदौर ऐसा शहर है, जहां आयोजन में पुराने नेताओं के नाम पर स्थल बनाकर याद किया जाता है। खंडेलवाल ने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। सुमित मिश्रा व उनकी टीम के स्वागत-अभिनंदन का कर्ज उतारने का प्रयास करूंगा।

इंदौर का कार्यकर्ता खुद को प्रदेश अध्यक्ष से कम न समझे:

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कोशिश करूंगा कि इंदौर का कार्यकर्ता खुद को प्रदेश अध्यक्ष से कम न समझे। ये मानें कि प्रदेश अध्यक्ष उनके बीच का है। चाहे मैं या मंच पर बैठे साथी हों, मेरे पदाधिकारी या जिला अध्यक्ष हों, उन सभी से आपका मान और सम्मान बना रहे। अनुशासन के साथ आगे बढ़ें, यह सभी से उम्मीद करता हूं।

खंडेलवाल को दी खजराना गणेश की कसम

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कसम कार्यक्रम में चर्चा का विषय रही। उन्होंने खंडेलवाल से कहा कि वे आज के बाद पैर न छुएं। आपको भगवान गणेश की कसम है। यह आपकी विनम्रता, सहजता व सरलता है। खजराना गणेश मंदिर में पैर छूना अच्छा नहीं लगा। विजयवर्गीय ने कहा कि आपने खजराना मंदिर में दर्शन के बाद भी मेरे पांव छुए लेकिन आपको उन्हीं की कसम है, आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छुएंगे। आप हमारे नेता हैं। हम आपके नेतृत्व में काम करेंगे।
इस पर कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह बात अकेले में बोल देते, सार्वजनिक बोलने की क्या आवश्यकता थी? विजयवर्गीय ने खंडेलवाल की तुलना कैलाश जोशी से भी की।

लव जिहाद पर नजर रखें:
मंत्री विजयवर्गीय ने अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। समाज की सभी कमियों पर ध्यान देना चाहिए। सामाजिक विकृति सामने आ रही है, जिसमें एक लव जिहाद भी है। इस पर कार्यकर्ताओं को नजर रखनी चाहिए। ऐसी ताकतें हमारे होते हुए बढ़ें तो शर्म से डूब मरना चाहिए। कार्यकर्ता इसे चुनौती के रूप में लें और उन्हें ऐसा सबक दें कि लोग याद रखें।

Hindi News / Indore / खंडेलवाल को दी खजराना गणेश की कसम, कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशाध्यक्ष को इस काम से किया मना

ट्रेंडिंग वीडियो