इंदौर का कार्यकर्ता खुद को प्रदेश अध्यक्ष से कम न समझे:
हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कोशिश करूंगा कि इंदौर का कार्यकर्ता खुद को प्रदेश अध्यक्ष से कम न समझे। ये मानें कि प्रदेश अध्यक्ष उनके बीच का है। चाहे मैं या मंच पर बैठे साथी हों, मेरे पदाधिकारी या जिला अध्यक्ष हों, उन सभी से आपका मान और सम्मान बना रहे। अनुशासन के साथ आगे बढ़ें, यह सभी से उम्मीद करता हूं।खंडेलवाल को दी खजराना गणेश की कसम
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कसम कार्यक्रम में चर्चा का विषय रही। उन्होंने खंडेलवाल से कहा कि वे आज के बाद पैर न छुएं। आपको भगवान गणेश की कसम है। यह आपकी विनम्रता, सहजता व सरलता है। खजराना गणेश मंदिर में पैर छूना अच्छा नहीं लगा। विजयवर्गीय ने कहा कि आपने खजराना मंदिर में दर्शन के बाद भी मेरे पांव छुए लेकिन आपको उन्हीं की कसम है, आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छुएंगे। आप हमारे नेता हैं। हम आपके नेतृत्व में काम करेंगे।मंत्री विजयवर्गीय ने अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। समाज की सभी कमियों पर ध्यान देना चाहिए। सामाजिक विकृति सामने आ रही है, जिसमें एक लव जिहाद भी है। इस पर कार्यकर्ताओं को नजर रखनी चाहिए। ऐसी ताकतें हमारे होते हुए बढ़ें तो शर्म से डूब मरना चाहिए। कार्यकर्ता इसे चुनौती के रूप में लें और उन्हें ऐसा सबक दें कि लोग याद रखें।