scriptएमपी में होगा वंदे भारत के एडवांस कोच का मेंटेनेंस, रेल विभाग ने किया 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट | Mhow railway yard of Ratlam division of Madhya Pradesh has got the gift of a high tech coaching depot | Patrika News
इंदौर

एमपी में होगा वंदे भारत के एडवांस कोच का मेंटेनेंस, रेल विभाग ने किया 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

Railway department: मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल के हाईटेक कोचिंग डिपो की सौगात मिली है। यह डिपो 100 करोड़ की लागत से महू में बनाया जाएगा जिसमे वंदे भारत के एडवांस टेक्नोलॉजी कोच का होगा मेंटेनेंस भी हो सकेगी।

इंदौरApr 24, 2025 / 11:17 am

Akash Dewani

Mhow railway yard of Ratlam division of Madhya Pradesh has got the gift of a high tech coaching depot
high tech coaching depot: मध्य प्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर महू में रेल विभाग की सौगात के मामले में हमारा महू लगातार तरक्की करता दिखाई पड़ रहा है। नवनिर्मित रेलवे स्टेशन, लाइन दोहरीकरण के साथ ही दो प्लेटफॉर्म बढ़ाने के बाद अब हाईटेक टेक्नोलॉजी से जुड़ी सुविधाओं में भी महू का नाम जुड़ने जा रहा है। महू रेलवे यार्ड के समीप जल्द ही हाईटेक कोचिंग डिपो का निर्माण प्रस्तावित बताया जा रहा है। यहां एडवांस टेक्निक से वंदे भारत ट्रेनों सहित हाईटेक कोच का मेंटेनेंस किया जाएगा। यह पश्चिम रतलाम मंडल का पहला वंदे भारत का कोचिंग डिपो होगा।

नए डिपो के ये मिलेंगे फायदे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महू रेलवे के यार्ड में स्थित एक्सप्रेस ट्रेन के कोचिंग डिपो के लिए बने कोचिंग शेडास अत्याधुनिक तकनीक से इस कोचिंग डिपो का बनना लगभग तय बताया जा रहा है। शुरुआत में यहां वंदे भारत ट्रेनों व टिनेंस किया जाएगा। वहीं संसाधन बढ़ने के साथ ही अन्य अत्याधुनिक कोचों को भी मेंटेनेंस के लिए यहां लाया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार, देश की सबसे तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आने वाले समय में महू रेलवे स्टेशन से शुरू करने को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से अपग्रेशन डेमो शेड इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो के लिए योजना और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें

अब तबादले के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को देनी होगी ऑनलाइन अर्जी, होगा फायदा

रेलवे के क्षेत्र में बनेगी नई पहचान

महू रेलवे स्टेशन में हाईटेक कोचिंग डिपो बनने से रेलवे के क्षेत्र में महू की एक नई पहचान बनेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से बनने वाले कोचिंग डिपो को रेलवे तकरीबन सौ करोड़ रुपये खर्च करके तैयार करेगा।

कोचिंग डिपो में काम करेंगे अनुभवी इंजीनियर

हाईटैक कोचिंग डिपो में वंदे भारत ट्रेन के आधुनिकच का परीक्षण भी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुर यहां अत्याधुनिक सिस्टम के कोचिंग डिपो में ओएसी लाइन के साथ ही पीट लाइन भी तैयार की जाएगी। इस आधुनिक कोचिंग डिपो में अनुभवी इंजीनियर काम करेंगे। इसके अलावा रेलवे का काम भी बढ़ जाएगा। महू कोचिंग डिपो तैयार हो जाएगा तो महू-इंदौर से अन्य क्षेत्र और राज्यों के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें

आल टाइम टॉप रेट पर पहुंचा सोना ! शादियों के सीजन में टूटे सारे रिकॉर्ड

वंदे भारत ट्रेन का होगा पूरा रखरखाव

इस आधुनिक कोचिंग डिपो के अंदर ही पीट लाइन के साथ साथ अन्य सुविधाएं रहेंगी जिससे वंदे भारत ट्रेन का पूरा रख रखाव कोचिंग डिपो में किया जा सकेगा। पश्चिम रेलवे के कुछ अधिकारियों ने बताया कि ये आधुनिक तकनीकी वाला कोचिंग डिपो रेलवे यार्ड के कोचिंग डिपो के पास बनाया जाएगा। इसके बनने की मंजूरी भी रेल मंत्रालय से हो चुकी है।

मेंटेनेंस की सुविधा होगी

डॉ. आंबेडकर नगर डेमो शेड को एम्ब्रेला प्रोजेक्ट के त अपग्रेड कर इंटीग्रेटेड टेक्निकल कोचिंग डिपो के रूप में तैय कर करने के लिए चयन हुआ है। यहां अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस की सुविधा होगी।
अश्विनी कुमार, मंडल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल

देश के 10 रेलवे जोन में बनेंगे हाइटेक कोचिंग डिपो

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर में 10 रेलवे जोन में हाईटेक कोचिंग डिपो बनाए जा रहे हैं। इसमें पश्चिम रेलवे मंडल को भी शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम रेलवे मंडल में यह कोचिंग डिपो बनाने के लिए महू क्षेत्र को चुना गया है।

Hindi News / Indore / एमपी में होगा वंदे भारत के एडवांस कोच का मेंटेनेंस, रेल विभाग ने किया 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो