नए डिपो के ये मिलेंगे फायदे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महू रेलवे के यार्ड में स्थित एक्सप्रेस ट्रेन के कोचिंग डिपो के लिए बने कोचिंग शेडास अत्याधुनिक तकनीक से इस कोचिंग डिपो का बनना लगभग तय बताया जा रहा है। शुरुआत में यहां वंदे भारत ट्रेनों व टिनेंस किया जाएगा। वहीं संसाधन बढ़ने के साथ ही अन्य अत्याधुनिक कोचों को भी मेंटेनेंस के लिए यहां लाया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार, देश की सबसे तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आने वाले समय में महू रेलवे स्टेशन से शुरू करने को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से अपग्रेशन डेमो शेड इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो के लिए योजना और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी मांगी गई है।अब तबादले के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को देनी होगी ऑनलाइन अर्जी, होगा फायदा
रेलवे के क्षेत्र में बनेगी नई पहचान
महू रेलवे स्टेशन में हाईटेक कोचिंग डिपो बनने से रेलवे के क्षेत्र में महू की एक नई पहचान बनेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से बनने वाले कोचिंग डिपो को रेलवे तकरीबन सौ करोड़ रुपये खर्च करके तैयार करेगा।कोचिंग डिपो में काम करेंगे अनुभवी इंजीनियर
हाईटैक कोचिंग डिपो में वंदे भारत ट्रेन के आधुनिकच का परीक्षण भी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुर यहां अत्याधुनिक सिस्टम के कोचिंग डिपो में ओएसी लाइन के साथ ही पीट लाइन भी तैयार की जाएगी। इस आधुनिक कोचिंग डिपो में अनुभवी इंजीनियर काम करेंगे। इसके अलावा रेलवे का काम भी बढ़ जाएगा। महू कोचिंग डिपो तैयार हो जाएगा तो महू-इंदौर से अन्य क्षेत्र और राज्यों के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना बढ़ जाएगी।आल टाइम टॉप रेट पर पहुंचा सोना ! शादियों के सीजन में टूटे सारे रिकॉर्ड
वंदे भारत ट्रेन का होगा पूरा रखरखाव
इस आधुनिक कोचिंग डिपो के अंदर ही पीट लाइन के साथ साथ अन्य सुविधाएं रहेंगी जिससे वंदे भारत ट्रेन का पूरा रख रखाव कोचिंग डिपो में किया जा सकेगा। पश्चिम रेलवे के कुछ अधिकारियों ने बताया कि ये आधुनिक तकनीकी वाला कोचिंग डिपो रेलवे यार्ड के कोचिंग डिपो के पास बनाया जाएगा। इसके बनने की मंजूरी भी रेल मंत्रालय से हो चुकी है।मेंटेनेंस की सुविधा होगी
डॉ. आंबेडकर नगर डेमो शेड को एम्ब्रेला प्रोजेक्ट के त अपग्रेड कर इंटीग्रेटेड टेक्निकल कोचिंग डिपो के रूप में तैय कर करने के लिए चयन हुआ है। यहां अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस की सुविधा होगी।अश्विनी कुमार, मंडल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल