ये भी पढें –
एमपी में आदिवासियों की संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा! इन्हें मिली जिम्मेदारी
अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मंगलवार को बैठक बुलाई, जिसमें पार्षद उस्मान पटेल, नासिर शाह, सद्दाम पठान, रेहान शेख, शेख असलम, फारूक राइन व महफूज पठान सहित 45 अल्पसंयक नेता मौजूद थे। दस मोर्चा नेता की जिम्मेदारी नगर भाजपा के पदाधिकारी को दी है। इधर, प्रत्येक मुस्लिम नेता को 20-20 महिलाओं और वक्फ बोर्ड, हज कमेटी, अल्पसंख्यक मोर्चा के बड़े ओहदे पर बैठे नेताओं को 100 से 500 महिलाओं को लाने का कहा है।
ये भी पढें –
BJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल
मेहनत को देखकर दिया जाएगा पद
देखा जाए तो महिलाओं का समेलन अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं की अग्नि परीक्षा है। समाज में किसका वजूद है उसके आधार पर ही आने वाले दिनों में नियुक्तियां होंगी। पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी ताकि स्थिति स्पष्ट रहे। कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले नेताओं को हाशिए पर रखा जाएगा। नेता समर्थकों को भीड़ जुटाने के काम पर लगा रहे हैं।