scriptएमपी में जुआ खेलते पकड़ा गया बीजेपी पार्षद, छुड़ाने के लिए अफसरों को आए फोन | MP NEWS BJP parshad caught gambling in MP officers received calls to rescue him | Patrika News
इंदौर

एमपी में जुआ खेलते पकड़ा गया बीजेपी पार्षद, छुड़ाने के लिए अफसरों को आए फोन

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी पार्षद जुआ खेलते पकड़ा गया है। कनाड़िया पुलिस सभी को थाने ले आई थी। जिसके बाद कार्रवाई कर जमानत दे दी गई।

इंदौरDec 20, 2024 / 04:07 pm

Himanshu Singh

indore news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात बीजेपी पार्षद जुआ खेलते पकड़ाया। कनाड़िया पुलिस सभी को थाने ले आई और जुआ एक्ट में कार्रवाई कर जमानत दे दी। इधर, बताया जा रहा है कि पार्षद को छोड़ने के लिए कई बड़े नेताओं के फोन आए थे।
यह पूरा मामला बरसाना गार्डन बायपास रोड का है। पुलिस ने गुरुवार की देर रात 5 लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा था। जिसमें भाजपा पार्षद पुष्पेंद्र कैलाश चंद्र पाटीदार खजराना निवासी, प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, दीपक गोकलदास मोहनवाने, भरत केदारमल अग्रवाल, धीरज प्रकाश जैन शामिल हैं। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

नेताओं ने अफसरों को लगाए फोन


बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार पर कार्रवाई नहीं करने पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने रात में पुलिस अधिकारियों को कई फोन लगाए थे। अधिकारियों ने कार्रवाई करने करते हुए पुष्पेंद्र को आरोपी बनाया है। पुष्पेंद्र खजराना इलाके से वार्ड 40 का पार्षद है। हालांकि, कार्रवाई के बाद जमानत दे दी गई थी।

Hindi News / Indore / एमपी में जुआ खेलते पकड़ा गया बीजेपी पार्षद, छुड़ाने के लिए अफसरों को आए फोन

ट्रेंडिंग वीडियो