कोलकाता से आकर इंदौर में रह रहा था
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के विजयनगर थाना इलाके की कामधेनु मालवीय नगर की ये घटना है। यहां बाबू बैरागी जो कि मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था की हत्या की गई है। बाबू बैरागी एक महिला से शादी करने के बाद इंदौर में आकर रह रहा था। जिस व्यक्ति ने बाबू बैरागी पर जानलेवा हमला किया था उसका नाम राजू है जो कि बिहार का रहने वाला है और उस महिला का पहला पति है जिसके साथ बाबू बैरागी इंदौर में रह रहा था। पत्नी और उसके प्रेमी के साथ घर पर रूका था पति
बिहार का रहने वाला महिला का पहला पति राजू इंदौर आया था और पत्नी व उसके प्रेमी (कथित दूसरे पति) के साथ उनके घर पर ही रूका था। रात में मौका पाकर राजू ने बाबू बैरागी पर जानलेवा हमला कर दिया और भागकर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इधर घायल हालत में बाबू बैरागी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।