scriptबिहार से आया पति, पत्नी और उसके प्रेमी के साथ उन्हीं के घर रूका और फिर रात में… | mp news husband killed wife lover and surrender at police station | Patrika News
इंदौर

बिहार से आया पति, पत्नी और उसके प्रेमी के साथ उन्हीं के घर रूका और फिर रात में…

mp news: रात में पति ने पत्नी के प्रेमी (कथित दूसरे पति) पर जानलेवा हमला किया और फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया…।

इंदौरMay 10, 2025 / 07:21 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी बिहार का रहने वाला है जो कि पत्नी से मिलने के लिए इंदौर आया था और पत्नी व उसके प्रेमी के घर पर ही रुका था। रात में आरोपी ने पत्नी के प्रेमी (कथित दूसरे पति) पर जानलेवा हमला कर दिया और फिर थाने में सरेंडर कर दिया। इधर घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोलकाता से आकर इंदौर में रह रहा था

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के विजयनगर थाना इलाके की कामधेनु मालवीय नगर की ये घटना है। यहां बाबू बैरागी जो कि मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था की हत्या की गई है। बाबू बैरागी एक महिला से शादी करने के बाद इंदौर में आकर रह रहा था। जिस व्यक्ति ने बाबू बैरागी पर जानलेवा हमला किया था उसका नाम राजू है जो कि बिहार का रहने वाला है और उस महिला का पहला पति है जिसके साथ बाबू बैरागी इंदौर में रह रहा था।
यह भी पढ़ें

मेहंदी लगाकर बैठी रही दुल्हन, न बारात आई न दूल्हा…


पत्नी और उसके प्रेमी के साथ घर पर रूका था पति

बिहार का रहने वाला महिला का पहला पति राजू इंदौर आया था और पत्नी व उसके प्रेमी (कथित दूसरे पति) के साथ उनके घर पर ही रूका था। रात में मौका पाकर राजू ने बाबू बैरागी पर जानलेवा हमला कर दिया और भागकर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इधर घायल हालत में बाबू बैरागी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Indore / बिहार से आया पति, पत्नी और उसके प्रेमी के साथ उन्हीं के घर रूका और फिर रात में…

ट्रेंडिंग वीडियो