scriptMPPSC ने जारी की Exam Dates, इस साल 19 परीक्षाएं होंगी | MPPSC released exam dates 19 exams 2023 2024 2025 know the complete schedule | Patrika News
इंदौर

MPPSC ने जारी की Exam Dates, इस साल 19 परीक्षाएं होंगी

MPPSC 2025 Exam Dates Released: इससे पहले आयोग ने दिसंबर 2024 में संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, जिसमें केवल संभावित महीने बताए गए थे। ताजा शेड्यूल में अब परीक्षाओं की सटीक तिथियां घोषित कर दी गई हैं…यहां देखें MPPSC Exam Dates कब होगी कौन सी परीक्षा

इंदौरFeb 21, 2025 / 11:54 am

Sanjana Kumar

MPPSC

MPPSC 2025 Exam Dates Released

MPPSC 2025 Exam Dates: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने गुरुवार को साल 2025 का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है। साल 2025 में आयोग कुल 19 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से केवल दो परीक्षाएं साल 2025 की हैं, जबकि एक साल 2023 की और बाकी परीक्षाएं साल 2024 की हैं।
साल की पहली परीक्षा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025, 16 फरवरी को प्रदेशभर में विभिन्न केंद्रों पर हुई। इससे पहले आयोग ने दिसंबर 2024 में संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, जिसमें केवल संभावित महीने बताए गए थे। ताजा शेड्यूल में अब परीक्षाओं की सटीक तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: माइलेज भत्ता में भेदभाव से खफा एमपी के लोको पायलट खाली पेट दौड़ा रहे ट्रेनें

यहां जानें कब कौन सी परीक्षा (MPPSC 2025 Exam Dates)

-23 मार्च – सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा 2023
-18 मई – सहायक संचालक/पशु चिकित्सा सहायक शल्य / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा-2024

-1 जून – सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (16 विषय)

-9 जून से 14 जून- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2025
-27 जुलाई – सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (12 विषय)

-24 अगस्त- राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2024

-21 सितंबर – उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2, सहायक संचालक तकनीकी परीक्षा-2024

-12 अक्टूबर – खनिज अधिकारी परीक्षा-2024
-12 अक्टूबर – दंत चिकित्सक परीक्षा-2024 (लोक स्वास्थ्य)

-12 अक्टूबर – दंत चिकित्सक परीक्षा-2024 (श्रम विभाग)

-12 अक्टूबर – सहायक अनुसंधान अधिकारी

-23 नवंबर – सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024
-23 नवंबर- आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी परीक्षा-2024

-7 दिसंबर- सहायक पंजीयक परीक्षा- 2024

-14 दिसंबर- खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा – 2024 लोक

-21 दिसंबर- सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा – 2024
-21 दिसंबर – मुख्य रसायनज्ञ परीक्षा – 2024

-21 दिसंबर – जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी / प्रदर्शनी अधिकारी / संचार अधिकारी/स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी-2024

ये भी पढ़ें: महाकाल दर्शन करेंगे GIS में आने वाले मेहमान, मर्सडीज, एसयूवी जैसी महंगी कारों से सांची, खजुराहो की सैर

Hindi News / Indore / MPPSC ने जारी की Exam Dates, इस साल 19 परीक्षाएं होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो