थाना प्रभारी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और हुड़दंग करने वालों पर सत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया, पार्षद प्रेम पाटीदार, बलराम मीणा, महेश पथरिया, हरि सिंह रघुवंशी, मुन्ना वारसी, इस्लाम पटेल, सोराब पटेल, फिरोज पटेल, सिकंदर पटेल, सत्यनारायण यादव, सुधाकर राय, डॉक्टर आरके यादव, किशोर सिंह पंवार, संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग और सभी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई रंग पाक है, नमाज में कोई बाधा नहीं
बैठक में मुन्ना वारसी ने कहा कि रंगों को पानी में मिलाया जाता है और पानी पाक होता है इसलिए रंग लगने पर भी नमाज पढ़ी जा सकती है। वहीं कमल पवार ने सुझाव दिया कि मस्जिदों से ऐलान करवाया जाए कि रंग पाक हैं और इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। प्रशासन ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।