यहां पढ़ें पूरा मामला
एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मुताबिक, आरोपी ने 15 फरवरी को छात्रा को अपने कक्ष में बुलाया और वेलेंटाइन डे विश करने के बाद बैड टच और छेड़छाड़ की। घबराई छात्रा वहां से भाग निकली। बाद में छात्रा ने अपनी सहेलियों को इसकी जानकारी दी। छात्राओं का आरोप है कि पहले शिक्षक की हरकतों के बारे में फैकल्टी को जानकारी दी, जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो हिंदू संगठन के लोगों को बताया। सोमवार दोपहर छात्राएं और संगठन के लोग कॉलेज पहुंचे और आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद थाने ले गए और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। एसीपी सिंह ने बताया, आरोपी करीब 12 साल से खेल शिक्षक के रूप में कॉलेज में पदस्थ है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि पहले भी शिक्षक छेड़छाड़ की हरकतें कई स्टूडेंट्स के साथ कर चुका है। एसीपी धुर्वे ने बताया कि छात्राओं के इस तरह की छेड़छाड़ के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
कॉलेज प्रशासन पहुंचा थाने घटना के बाद कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुधीर सक्सेना थाने पहुंचे। उनका कहना था कि छात्राओं ने कोई लिखित शिकायत नहीं की थी। कॉलेज में गौरव दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। तभी हंगामे की आवाज आई। देखा तो पता चला कि खेल शिक्षक को कुछ छात्राओं के साथ लड़के पीट रहे हैं। छात्रा शिकायत करती तो मामले में कॉलेज प्रबंधन आरोपी के खिलाफ एशन लेता। अब इस मामले में कॉलेज के प्रशासनिक स्तर से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।