scriptजबलपुर में कार की कांच फोडऩे वाली गैंग सक्रिय, देखें वीडियो | cctv footage viral of car glasses broken by criminals | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में कार की कांच फोडऩे वाली गैंग सक्रिय, देखें वीडियो

CCTV Footage : जबलपुर शहर में इन दिनों कारों की कांच सुरक्षित नहीं हैं। नशेड़ी और बदमाश किस्म के युवा पिछले कुछ दिनों से बाहर खड़ी कारों को निशाना बना रहे हैं।

जबलपुरApr 26, 2025 / 02:09 pm

Lalit kostha

cctv footage

cctv footage

CCTV Footage : जबलपुर शहर में इन दिनों कारों की कांच सुरक्षित नहीं हैं। नशेड़ी और बदमाश किस्म के युवा पिछले कुछ दिनों से बाहर खड़ी कारों को निशाना बना रहे हैं। चार दिन पहले ही बीच बाजार कारों के कांच फोड़े गए थे, अब गत रात्रि एक बार फिर आधा दर्जन कारों के कांच तोडऩे का मामला सामने आया है। जिसके सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मप्र के वैज्ञानिकों का कमाल, अब मप्र में उगेंगे समुद्र तट के पेड़, बनेगा कागज

जबलपुर में कार की कांच फोडऩे वाली गैंग सक्रिय, देखें वीडियो

CCTV Footage : जानकारी के अनुसार रियान स्कूल शांति नगर के पीछे सतीश जैन और उनके पड़ोसियों की कारें बाहर खड़ी हुई थीं। शुक्रवार देर रात को कुछ युवक स्कूटर पर आए और पत्थरों से कांच फोडकऱ चले गए। सीसीटीवी में दिख रहे युवक आसपास के बताए जा रहे हैं। पुलिस में पीडि़तों ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर में कार की कांच फोडऩे वाली गैंग सक्रिय, देखें वीडियो

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में कार की कांच फोडऩे वाली गैंग सक्रिय, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो