scriptCriminal of jabalpur : हत्या सहित 14 से अधिक गंभीर वारदातों का आरोपी निकला ये चोर, जाने पूरा मामला | Criminal of jabalpur : Accused arrested for theft in the house of a retired police officer | Patrika News
जबलपुर

Criminal of jabalpur : हत्या सहित 14 से अधिक गंभीर वारदातों का आरोपी निकला ये चोर, जाने पूरा मामला

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आठ लाख 40 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान शामिल हैं।

जबलपुरJan 09, 2025 / 01:38 pm

Lalit kostha

jabalpur-crime.png

इंग्लैंड में रहने वाले साले से हुई अनबन, जबलपुर में जीजा ने पत्नी को घर से निकाला।

Criminal of jabalpur : पुलिस के रेडियो शाखा के रिटायर्ड एसआइ के घर दो जनवरी की रात हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पनागर कछियाना निवासी किशन कुशवाहा ने गोहलपुर बस्ती नम्बर-1 निवासी सुमित दाहिया उर्फ बिहारी के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आठ लाख 40 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को पत्रकारवार्ता में एएसपी आनंद कलादगी ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पर हत्या का प्रकरण भी दर्ज है। वह जमानत पर बाहर है।
Criminal of jabalpur आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आठ लाख 40 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान शामिल हैं।

Criminal of jabalpur : चोरी का खुलासा, आरोपी पर दर्ज हैं 14 से अधिक मामले

  • हत्या के मामले में जमानत पर है
  • रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी दिनेश वाजपेयी पुलिस के रेडियो शाखा के रिटायर्ड एसआइ हैं। वे 2 जनवरी की रात परिवार समेत फिल्म देखने गए थे। वे रात 2:30 बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे 16 तोला वजनी सोने के जेवर और 370 ग्राम चांदी के जेवर गायब थे।
Criminal of jabalpur
Criminal of jabalpur

Criminal of jabalpur : सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की पहचान हुई। उसके दमोहनाका के पास घूमने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर 96.45 ग्राम वजनी सोने के दो हार, पांचाली सेट, चार कंगन, चार चेन, पांच अंगूठी, चार जोड़ी टॉप्स, दो बेंदी, एक नथ और चांदी की एक किलो 10 ग्राम वजनी दो लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, एक सिंहासन, दो करधन, 12 जोड़ी पायल, छह बिछिया, चार कटोरी, दो गिलास, दो चम्मच, दो सिंदूरदानी जब्त की।
Criminal of jabalpur

Criminal of jabalpur : कर चुका है हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशन पर पनागर, गढ़ा, लार्डगंज, मदन महल, संजीवनी नगर, गोहलपुर, विजय नगर, मझौली, कटंगी, मझगवां थानों में हत्या, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अपराध दर्ज हैं। वर्ष 2017 में वह मझगवां निवासी रामसेवक की किराना दुकान में चोरी कर रहा था। इस दौरान रामसेवक की नींद खुली तो उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। मामले में उस पर हत्या का प्रकरण भी दर्ज है।

Hindi News / Jabalpur / Criminal of jabalpur : हत्या सहित 14 से अधिक गंभीर वारदातों का आरोपी निकला ये चोर, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो