scriptगूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी चुरा रहे निजी जानकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब | data privacy : Google and mobile companies Apple and Xiaomi are stealing personal information | Patrika News
जबलपुर

गूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी चुरा रहे निजी जानकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

data privacy : ऐप से निजी जानकारी चुराने की आशंका वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र, गूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

जबलपुरApr 24, 2025 / 01:19 pm

Lalit kostha

data privacy

data privacy

data privacy : ऐप से निजी जानकारी चुराने की आशंका वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र, गूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका में कहा, मोबाइल ऐप यूजर की जानकारी किससे साझा कर रहे हैं, इसका पता नहीं चलता। इससे साइबर ठगी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग, एसटीक्यूसी निदेशालय, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, माइक्रोसॉफ्ट गूगल, एपल व शाओमी को नोटिस जारी किए।

शंकराचार्य बोले बागेश्वर धाम सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने चले थे, अब हिन्दू गांव बसाने पर आ गए

data privacy

data privacy : डेटा प्राइवेसी पर जनहित याचिका, नियामक एजेंसी के गठन की मांग

याचिका में ऐप की पूर्व जांच कर मोबाइल यूजर्स के लिए सुरक्षित घोषित करने के लिए सरकार से स्वतंत्र नियामक संस्था बनाने की मांग की है। यह कोडिंग, कार्यप्रणाली जांच कर तय करे कि ऐप कोई व्यक्तिगत जानकारी अनधिकृत रूप से तो नहीं ले रहा है।
data privacy

data privacy : यह है मामला

अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने याचिका में कोर्ट को बताया, मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करते हैं तो कई परमिशन मांगते हैं। हम परमिशन दे भी देते हैं, पर कई ऐप में कॉन्टैक्ट, फाइल या कैमरा का कोई उपयोग नहीं होता। फिर भी यह इन सभी की परमिशन मांगते हैं। इस तरह से मोबाइल ही निजी जानकारी चोरी करने का यंत्र बन जाता है।

Hindi News / Jabalpur / गूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी चुरा रहे निजी जानकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो