जबलपुर में दी गई थी फांसी
पत्रिका से बातचीत में संदीप नाथ के अनुसार जिस दिन से लिखना शुरू किया है, उस दिन से आज तक कोई भी ऐसा गीत नहीं लिखा जिसे परिवार के साथ नहीं सुना जा सके। उन्होंने दावा किया कि कई बार ऑफर मिलते हैं, लेकिन मैं अपने संकल्प पर कायम हूं। इस मौके पर भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश दाहिया भी उपस्थित थे। यह भी पढ़े –
चुन-चुनकर ढूंढे जा रहे पाकिस्तानी, देश छोड़ने के लिए कल तक का अल्टीमेटम एक अन्य फिल्म और ओटीटी की भी शूटिंग
नाथ ने बताया भेड़ाघाट का पूरा क्षेत्र एक ऐसा स्थान है जहां फिल्म मेकर देशी और विदेशी लोकेशन दिखा सकते हैं। यहां सबकुछ नेचुरल है, जो फिल्मों के नजरिए से बहुत अच्छा है। जबलपुर की धरती पर हम जल्द ही एक फिल्म और ओटीटी की शूटिंग करेंगे।
80 से ज्यादा फिल्मोंमें लिखे गीत
पेशे से वकील और पत्रकार रह चुके संदीन नाथ ने अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। इनमें पेज-3, आशिकी -2, पान सिंह तोमर, कॉर्पोरेट, भूत, सिंघम रिटर्न आदि फिल्में शामिल हैं। वे कई सीरियल व वेबसीरीज के लिए स्टोरी राइटिंग भी कर चुके हैं।