script‘इंडियन रॉबिनहुड’ टंट्या मामा पर बन रही फिल्म, एमपी के इस खूबसूरत क्षेत्र मे होगी शूटिंग | Film being made on Indian Robin Hood Tantya Mama in jabalpur mp | Patrika News
जबलपुर

‘इंडियन रॉबिनहुड’ टंट्या मामा पर बन रही फिल्म, एमपी के इस खूबसूरत क्षेत्र मे होगी शूटिंग

Indian Robin Hood Tantya Mama: भारतीयों के लिए टंट्या मामा और ब्रिटिश लेखकों के लिए इंडियन रॉबिनहुड माने जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी को जबलपुर में फांसी दी गई थी। अब हमें उनके जीवन और स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष को एक फिल्म में देखने का मौका मिलेगा।

जबलपुरApr 26, 2025 / 08:46 am

Akash Dewani

Film being made on Indian Robin Hood Tantya Mama in jabalpur mp
Indian Robin Hood Tantya Mama: अंग्रेजों के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाने वाले महानायक टंट्या मामा या टंट्या भील पर एक फिल्म की शूटिंग की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश में लोकेशन तलाशी जा रही हैं। इनमें संस्कारधानी भी शामिल है। इसके संकेत जबलपुर आए गीतकार और फिल्म निर्देशक संदीप नाथ ने दिए हैं। नाथ ने बताया कि टंट्या मामा पर लिखित पुस्तक के राइटर ने फिल्म के लिए अनुमति दी है। डायलॉग और स्क्रीन प्ले के कुछ हिस्से का काम मुझे मिला है। ज्ञात रहे कि टंट्या भील को धोखे से फंसाकर अंग्रेजों ने जबलपुर में 1889 में फांसी दी थी। अंग्रेज लेखकों ने इंडियन रॉबिनहुड की उपाधि दी थी।

जबलपुर में दी गई थी फांसी

पत्रिका से बातचीत में संदीप नाथ के अनुसार जिस दिन से लिखना शुरू किया है, उस दिन से आज तक कोई भी ऐसा गीत नहीं लिखा जिसे परिवार के साथ नहीं सुना जा सके। उन्होंने दावा किया कि कई बार ऑफर मिलते हैं, लेकिन मैं अपने संकल्प पर कायम हूं। इस मौके पर भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश दाहिया भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े – चुन-चुनकर ढूंढे जा रहे पाकिस्तानी, देश छोड़ने के लिए कल तक का अल्टीमेटम

एक अन्य फिल्म और ओटीटी की भी शूटिंग

नाथ ने बताया भेड़ाघाट का पूरा क्षेत्र एक ऐसा स्थान है जहां फिल्म मेकर देशी और विदेशी लोकेशन दिखा सकते हैं। यहां सबकुछ नेचुरल है, जो फिल्मों के नजरिए से बहुत अच्छा है। जबलपुर की धरती पर हम जल्द ही एक फिल्म और ओटीटी की शूटिंग करेंगे।

80 से ज्यादा फिल्मोंमें लिखे गीत

पेशे से वकील और पत्रकार रह चुके संदीन नाथ ने अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। इनमें पेज-3, आशिकी -2, पान सिंह तोमर, कॉर्पोरेट, भूत, सिंघम रिटर्न आदि फिल्में शामिल हैं। वे कई सीरियल व वेबसीरीज के लिए स्टोरी राइटिंग भी कर चुके हैं।

Hindi News / Jabalpur / ‘इंडियन रॉबिनहुड’ टंट्या मामा पर बन रही फिल्म, एमपी के इस खूबसूरत क्षेत्र मे होगी शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो