party : शहर में चाकूबाजी के मामले नहीं थम रहे हैं। रांझी में एक और माढ़ोताल में दो मामले सामने आए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल मैदान में प्रशांत चौधरी के विवाह की पार्टी थी। इसमें रामबहोर चौधरी, श्यामलाल चौधरी, संजय चौधरी और संजय का दोस्त सौरभ कोल आए थे।
रात साढ़े 11 बजे विपिन चौधरी, मोहित केवट, संदीप चौधरी और बिट्टू चौधरी डांस कर रहे थे। संजय और सौरभ का धक्का संदीप को लग गया। इस बात पर संदीप ने दोनों को अपशब्द कहे। विरोध करने पर विपिन, मोहित, संदीप और बिट्टू ने संजय और सौरभ से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने संजय और सौरभ पर चाकू से वार किया। यह देखकर रामबहोर और श्यामलाल बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनको भी चाकू मारा। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है। रांझी पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
party : चाकू से वार
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि ग्राम मंगेला निवासी विकास कोल मजदूरी करता है। वह बुधवार रात घर के पास खड़ा था। वहां सागर कोल आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। इंकार करने पर आरोपी ने उसके सिर पर चाकू से वार किया और वहां से भाग निकला। विकास को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
party : दम्पती से मारपीट
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि मदर टेरेसा नगर निवासी राजेन्द्र चौहान टेलर है। बुधवार रात वह और उनकी पत्नी नीतू चौहान घर पर थे। वहां पड़ोस में रहने वाला उमाशंकर पटेल साथी संकल्प तिवारी, शुभम तिवारी और नंदी के साथ आया। चारों उनके घर के बाहर खड़े होकर अपशब्द कहने लगे। राजेन्द्र बाहर निकला तो आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पर उनके घर में लगा मीटर और दोपहिया वाहन तोड़ दिया। नीतू ने रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने नीतू से मारपीट कर राजेन्द्र पर चाकू से वार कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले ऋषि और मदन पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई।