Rani Durgavati University : रानी दुर्गावती विवि (रादुविवि) में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीएससी एग्रीकल्चर फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों से बिना फॉर्म भरे ही परीक्षा आयोजित करा दी। इस गंभीर लापरवाही के चलते छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। विवि प्रशासन इस चूक से अनजान रहा और जब गलती उजागर हुई तो ऑनलाइन परीक्षा सेंटर ने आवेदन स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
Rani Durgavati University : इस तरह सामने आई गड़बड़ी
करीब 30 विद्यार्थियों की परीक्षाएं बिना फॉर्म भरे ही फरवरी में आयोजित कर दी गईं। नियमों के अनुसार, परीक्षा फार्म भरना व 2450 रुपए फीस जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन इस बार प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया गया। परीक्षा केंद्र पर जब शिक्षकों को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने गुपचुप छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा सेंटर भेजा, जहां आवेदन जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
Rani Durgavati University : नियमानुसार परीक्षा आवेदन के बाद ही कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकता है। छात्रों की परेशानी या फिर भूलवश इसे करा लिया गया यदि ऐसा हुआ है तो यह गलत है प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
डॉ. रश्मि टंडन, एग्जाम कंट्रोलर, रादुविवि
Hindi News / Jabalpur / Rani Durgavati University का करनामा: बिना फॉर्म भरवाए कराई परीक्षा, छात्रों का भविष्य दांव पर