scriptनवरात्र के पहले बुक होने लगे वाहन, इलेक्ट्रिक वीकल की डिमांड ज्यादा | Vehicles started getting booked before Navratri electric vehicles demand high | Patrika News
जबलपुर

नवरात्र के पहले बुक होने लगे वाहन, इलेक्ट्रिक वीकल की डिमांड ज्यादा

Electric Vehicle : देशभर में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जबलपुर में लोगों ने पसंदीदा वाहनों की बुकिंग करानी शुरू कर दी है।

जबलपुरMar 29, 2025 / 11:58 am

Avantika Pandey

Electric Vehicle
Electric Vehicle : देशभर में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जबलपुर में लोगों ने पसंदीदा वाहनों की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। सभी वाहन एजेंसियों और शोरूम में विभिन्न रंगों और मॉडलों के वाहनों का स्टॉक भी किया जाने लगा है। इस दौरान फाइनेंस कम्पनियां भी विभिन्न तरह के ऑफर्स दे रहीं है।
पिछले साल तक पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री हो रही थी, लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रिक वीकल(Electric Vehicle) भी बाजार में आ गए हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक वीकल में अलग-अलग कम्पनियों के कई मॉडल काफी आकर्षक हैं। जिसके चलते यह युवा वर्ग की डिमांड में है। तो वहीं चार पहिया वाहनों की भी जमकर डिमांड है। यही कारण है कि लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं।
ये भी पढें – 40 हजार km लंबी नहरें होंगी पक्की, पंचायतें बनाएंगी 1000 नए तालाब

शोरूम से बुकिंग

  • चार पहिया वाहन-250
  • दोपहिया वाहन-1000
  • इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicle)-800
ये भी पढें – एमपी से 5 राज्यों को जाने वाली 13 फ्लाइटों का बदला समय, देखें शेड्यूल

इसलिए कर रहे बुक

नवरात्र के दौरान एजेंसियों के पास वाहनों की कमी पड़ जाती है। इतना ही नहीं पूरे नौ दिन एजेंसियां पूरी तरह से फुल होती है, जिस कारण सीधे वाहन खरीदने पहुंचने वालों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि उन्हें वाहन नहीं नहीं मिल पाता। इसके अलावा कई चार पहिया वाहनों की डिमांड मार्केट में इतनी हैं कि उन्हें पहले से बुक करना पड़ता है। वे वाहन बुकिंग पर ही मिलते हैं, यही कारण है कि लोगों ने वाहनों की बुकिंग शुरू कर दी है।

Hindi News / Jabalpur / नवरात्र के पहले बुक होने लगे वाहन, इलेक्ट्रिक वीकल की डिमांड ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो