Weather Alert : साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते मौसम का रुख बदला हुआ है। मंगलवार को बादलों की आवाजाही के बीच भी सूर्यदेव खूब तपे। उमस वाली गर्मी ने बेचैन किया। शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग की मानें, तो दो मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। जबलपुर सभाग के जिलों सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा। बुधवार को सभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। आंधी या तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है। जबलपुर सभाग के जिलों सहित मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा के आसार हैं।
मंगलवार को बादलों की मौजूदगी के बावजूद तेज गर्मी पड़ी। अधिकतम तापमान 38.6 से बढ़कर 40 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम था। बादलों की वजह से रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री बढ़ा। यह मंगलवार को 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
Hindi News / Jabalpur / 2 मई तक बिगड़ा रह सकता है मौसम, बादलों से उमस, आज बारिश का अलर्ट