scriptCG Panchayat Election: नक्सलगढ़ में चुनाव, 20 हजार जवान तैनात, 130 केंद्रों में पहली बार हो रही वोटिंग | CG Panchayat Election: Voting is being held for the first time in 130 centers in Naxalgarh | Patrika News
जगदलपुर

CG Panchayat Election: नक्सलगढ़ में चुनाव, 20 हजार जवान तैनात, 130 केंद्रों में पहली बार हो रही वोटिंग

CG Panchayat Election: दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में आज और 23 तारीख को मतदान है। तगड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान करवाने की पूरी तैयारी है।

जगदलपुरFeb 20, 2025 / 11:32 am

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Election: नक्सलगढ़ में चुनाव, 20 हजार जवान तैनात, 130 केंद्रों में पहली बार हो रही वोटिंग
CG Panchayat Election: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज नक्सलियों के मांद में मतदान हो रहा है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में आज और 23 तारीख को वोटिंग होनी है। दुर्दांत नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी वोटिंग होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बस्तर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र के पंचायतों में यह चुनाव होने हैं।

संबंधित खबरें

CG Panchayat Election: सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इतंजाम

बीजापुर जिले के तर्रम, कोंडापल्ली, गुडेम जैसे क्षेत्रों में आज चुनाव हो रहे हैं। यह इलाके नक्सलियों के आधार क्षेत्र माने जाते हैं। इसके साथ ही नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ की पंचायतों में मतदान प्रारंभ हुए। बस्तर में यह तीनों क्षेत्र नक्सलियों का सबसे मजबूत आधार माना जाता है। इसलिए इस बार सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इतंजाम किए गए हैं।
20 हजार से अधिक जवानों की तैनाती के बीच चुनाव हैं। लगभग 130 केंद्र ऐसे हैं जहां पहली बार मतदान होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की डिमाइनिंग के साथ मतदान दलों को सुरक्षा दी जा रही है। अंदरूनी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से दलों को भेजा गया।

ज्यादातर बूथ कैंपों के आसपास ही बनाए गए

पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली किसी भी तरह से उत्पात ना मचाएं इसलिए फोर्स के कैंप के आसपास की ज्यातर बूथ स्थापित किए गए हैं। 130 नए कैंद्र जो बने हैं वह कैंप की अतिरिक्त सुरक्षा के साथ संचालित किए गए। नए केंद्रों में सुरक्षा की कोई कमी ना रहे इसलिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है। इधर एहतियात के तौर पर व्यवस्था बनाई गई है।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat election: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम वीरपुर में निर्विरोध निर्वाचित हुए सरपंच व सभी पंच, ये बोलीं मंत्री

कैंप की स्थापना के साथ घेराबंदी, दबाव में नक्सली: आईजी

CG Panchayat Election: बस्तर आइजी सुंदरराज पी. ने कहा कि पिछले दो साल में नक्सलियों के आाधार क्षेत्र में 40 से ज्यादा कैंप की स्थापना की गई है। इस वजह से नक्सली अब दबाव में है। कैंपों के माध्यम से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ ही चुनावी सुरक्षा भी दी जा रही है। नक्सल प्रभावित इलाके में अब हर पांच किमी में एक कैंप है। नक्सली इस वजह से अब दबाव में हैं और इलाके में सुरक्षा का माहौल है।
पिछले दिनों बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में 31 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर किया था। उस इलाके में भी आज मतदान होगा। मतदान को लेकर इलाके के लोगों में काफी उत्साह है। जिस जगह पर मुठभेड़ हुई थी वहां सेंड्रा और फरसेगढ़ पंचायत आती है। यहां के लोग भी आज दूसरे चरण में वोटिंग करेंगे। कुछ मतदान केंद्र यहां मुख्य मार्ग में शिफ्ट किए गए हैं जहां तक लोग चलकर आएंगे।

Hindi News / Jagdalpur / CG Panchayat Election: नक्सलगढ़ में चुनाव, 20 हजार जवान तैनात, 130 केंद्रों में पहली बार हो रही वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो