scriptPanchayat Elections 2025: पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा खाली हाथ, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत | Panchayat Elections 2025: Congress and independent candidates won the election of Zilla Panchayat member | Patrika News
जगदलपुर

Panchayat Elections 2025: पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा खाली हाथ, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत

Panchayat Elections 2025: भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भाजपा पार्टी के बड़े नेता हार को लेकर मंथन कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं।

जगदलपुरFeb 20, 2025 / 01:08 pm

Laxmi Vishwakarma

Panchayat Elections 2025: पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा खाली हाथ, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत
Panchayat Elections 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जगदलपुर विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य के दो सीट पर चुनाव था, जिसमें क्षेत्र क्रमांक -1 से बिंदू हरि साहू और कांग्रेस प्रत्याशी नीलिमा टीव्ही को क्षेत्र क्रमांक -2 ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल किया।

संबंधित खबरें

Panchayat Elections 2025: बड़े नेता हार को लेकर मंथन

वहीं दोनों क्षेत्रों से मैदान पर रहे भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भाजपा पार्टी के बड़े नेता हार को लेकर मंथन कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं। पार्टी के प्रत्याशियों की संख्या में कम होती है, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खिसक सकती है।
जगदलपुर ब्लॉक अंतर्गत जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 1 से बिंदू हरि साहू निर्दलीय खड़ी हुई थीं, जिन्हें 17339 वेाट प्राप्त हुए। वहीं भाजपा से रंजीता सेठिया को 9609 वोट मिले। कांग्रेस से खड़ी इन्दू बघेल को 11300 वोट प्राप्त हुए जबकि अन्य एक प्रत्याशी मल्ली धरम सेठिया को 1829 प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान दल हुए रवाना, देखें वीडियो

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर भी बिन्दू हरि साहू ने भाजपा और कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को शिकस्त दिया है। गौरतलब है कि बिन्दू हरि साहू ने पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा है। जिनके पति हरि साहू विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने तीसरी बार जीता चुनाव

Panchayat Elections 2025: वहीं पर क्षेत्र क्रमांक 2 से तीसरी बार कांग्रेस की नीलिमा टी व्ही रवि ने इस चुनाव में जीत हासिल किया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा से मालती राम केसरी और सोनसायद निर्दलीय प्रत्याशी को शिकस्त दिया है। नीलिमा टी व्ही रवि ने जिला पंचायत सदस्य के तौर पर ही पहले दो कार्यकाल पूर्ण किए थे। उनकी लोकप्रियता ग्रामीण इलाकों में बहुत अधिक है, जिसके बाबत उन्हें इस बार चुनाव में जीत हासिल करने में मदद मिली।

Hindi News / Jagdalpur / Panchayat Elections 2025: पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा खाली हाथ, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत

ट्रेंडिंग वीडियो