scriptFraud News: फर्जी सिम जारी कर धोखाधड़ी, पीओएस एजेंट और सर्विस मैनेजर गिरफ्तार | Fraud News: POS agent arrested for issuing fake SIM | Patrika News
जगदलपुर

Fraud News: फर्जी सिम जारी कर धोखाधड़ी, पीओएस एजेंट और सर्विस मैनेजर गिरफ्तार

Fraud News: पीओएस एजेंट द्वारा आधार कार्ड का दुरूपयोग कर सिम जारी करने की शिकायत आई। जिसमें थाना बस्तर ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

जगदलपुरMar 30, 2025 / 12:58 pm

Laxmi Vishwakarma

Fraud News: फर्जी सिम जारी कर धोखाधड़ी, पीओएस एजेंट और सर्विस मैनेजर गिरफ्तार
Fraud News: फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी करने के आरोप में साइबर सेल व बस्तर पुलिस द्वारा पीओएस एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव तथा सर्विस मैनेजर सलीम खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के द्वारा कुल 23 सिम फर्जी तरीके से अलग अलग लोगों के नाम जारी किए गए थे।

Fraud News: पीड़ितों ने दी ये जानकारी

मोबाईल नंबरों के धारकों से पूछताछ करने पर उक्त नंबरों के सिम जारी होने की जानकारी नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। फर्जी तरीके से सिम जारी होने की बात पर पीड़ितों ने बताया कि नकुल प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा आधार कार्ड लेकर दो तीन बार फोटो एवं इलेक्ट्रानिक मशीन, थब मशीन पर अंगुठा लगवाया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: लोगों का फिंगरप्रिंट इस्तेमाल कर ठगों को बेच रहे थे फर्जी SIM, 8 आरोपी गिरफ्तार

Fraud News: उक्त आधार पर आरोपी द्वारा 23 मोबाईल नंबर फर्जी तरीके से लिया गया था। पूछताछ में टेलीकॉम एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विस मैनेजर सलीम खान निवासी रायगढ़ के साथ मिलकर उसके द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन का उपयोग कर मोबाईल धारकों के आधार कार्ड प्राप्त कर बिना सहमति के सिम निकालना स्वीकार किया। थाना बस्तर ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / Fraud News: फर्जी सिम जारी कर धोखाधड़ी, पीओएस एजेंट और सर्विस मैनेजर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो