scriptPatel Nagar Lottery : गोविंद विहार, अटल विहार के बाद अब पटेल नगर आवासीय योजना की खुलेगी लॉटरी, बेसब्री से इंतजार | After Govind Vihar, Atal Vihar, now the lottery of Patel Nagar Housing Scheme will open, people are eagerly waiting for the lottery | Patrika News
जयपुर

Patel Nagar Lottery : गोविंद विहार, अटल विहार के बाद अब पटेल नगर आवासीय योजना की खुलेगी लॉटरी, बेसब्री से इंतजार

JDA Lottery : जेडीए की ओर से अब तक दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली जा चुकी हैं। इनमें सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी व गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जा चुकी हैं।

जयपुरFeb 21, 2025 / 12:19 pm

rajesh dixit

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इस बार तीन आवासीय योजना लॉन्च की गई हैं। इनमें से गोविंद विहार, अटल विहार के बाद अब पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी की तैयारी तेज कर दी है। इस योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
जेडीए की ओर से अब तक दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली जा चुकी हैं। इनमें सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी व गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जा चुकी हैं।

पटेल नगर आवासीस योजना एक नजर में

1-योजना के आवेदन 14 जनवरी से भरने शुरू हुए और 13 फरवरी तक भरे गए।


2-योजना में कुल 270 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।


3-पटेल नगर योजना खोरी रोपाड़ा में स्थित है।

4-योजना में केवल दो श्रेणी के ही भूखण्ड हैं।


5-भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर है।

6-योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 रखी गई है।

7-योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

जल्द आएंगी जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं

जेडीए की वर्तमान में तीन आवासीय योजनाओं में बंपर आवेदन से अति उत्साहित होकर जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। गत 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के दौरान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है। जेडीए ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।

Hindi News / Jaipur / Patel Nagar Lottery : गोविंद विहार, अटल विहार के बाद अब पटेल नगर आवासीय योजना की खुलेगी लॉटरी, बेसब्री से इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो