scriptकार्रवाई नहीं हुई तो 15 फरवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार का एलान, खफा राजस्थान के डाक्टरों ने चेताया | Barmer Sedwa SDM Case If no Action is taken then 15 February Complete Work Boycott Angry Rajasthan Doctors Declare | Patrika News
जयपुर

कार्रवाई नहीं हुई तो 15 फरवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार का एलान, खफा राजस्थान के डाक्टरों ने चेताया

Barmer Sedwa SDM Case : बाड़मेर के सेड़वा एसडीएम की ओर से ड्यूटी डॉक्टर के साथ की गई बदसलूकी से नाराज प्रदेश के चिकित्सकों का एलान, कार्रवाई नहीं तो 15 फरवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार होगा।

जयपुरFeb 10, 2025 / 08:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Barmer Sedwa SDM Case If no Action is taken then 15 February Complete Work Boycott Angry Rajasthan Doctors Declare
Barmer Sedwa SDM Case : पिछले दिनों बाड़मेर के सेड़वा एसडीएम की ओर से ड्यूटी डॉक्टर के साथ की गई बदसलूकी से नाराज प्रदेश के चिकित्सकों ने एक होकर दोषी एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अरिसदा, उपचार, आइएमए, पीएचएनएचएस, राजमेस और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जेएमए हॉल में बैठक कर निर्णय लिया है कि अगले 5 दिन में यदि दोषी एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होती है तो शनिवार से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के सभी डॉक्टर पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।

संबंधित खबरें

चेताया, असुविधा के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार की स्थिति में प्रदेश के मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।

बैठक में शामिल हुए डॉक्टर्स और रेजिडेंट

इस अवसर पर अरिसदा के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, आइएमए के डॉ. अनुराग शर्मा, उपचार की ओर से डॉ. दिनेश शाह, डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. बुद्धिप्रकाश शर्मा, पीएचएनएचएस की ओर से डॉ. तरुण पाटनी, राजमेस की ओर से डॉ. देवेंद्र यादव और रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Hindi News / Jaipur / कार्रवाई नहीं हुई तो 15 फरवरी से पूर्ण कार्य बहिष्कार का एलान, खफा राजस्थान के डाक्टरों ने चेताया

ट्रेंडिंग वीडियो