scriptExam Dress Code : राजस्थान में बड़ा बदलाव, अब जींस पहनकर नहीं दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा, जानिए क्यों ? | Big change in Rajasthan: If you are going to the exam wearing jeans then be careful, you may be thrown out of the examination center, know the reason | Patrika News
जयपुर

Exam Dress Code : राजस्थान में बड़ा बदलाव, अब जींस पहनकर नहीं दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा, जानिए क्यों ?

No Jeans Allowed : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।

जयपुरFeb 21, 2025 / 02:52 pm

rajesh dixit

Rajasthan Exam Dress Code No Jeans Allowed

Rajasthan Exam Dress Code No Jeans Allowed

जयपुर। यदि आप राजस्थान में जींस पहनकर प्रतियोगी परीक्षा में पेपर देने जा रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। आपको परीक्षा केन्द्र से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। जी, हां। बिल्कुल यह जानकारी सही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। बोर्ड ने ड्रेस कोड से अब जींस को निकाल दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियोंं को इस संबंध में सूचित किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया मेटल जिप के चलते जींस को अब ड्रेस कोड से निकाल दिया है। यानी जींस नॉट अलॉउड…। ड्रेस कोड में जींस को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि इस बारे में सभी परीक्षा देने वालों को बताएं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CET Senior Secondary Score Card : इंतजार खत्म, स्कोर कार्ड जारी, यहां देखें अपना ” स्कोर कार्ड”

बोर्ड अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी की पोस्ट

22-23 February को JEN सिविल डिग्री होल्डर, JEn एग्रीकल्चर, Foreman और सर्वेयर परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं। हमने मेटल बटंस, मेटल जिप के चलते जींस को ड्रेस कोड से निकाल दिया है, यानी जींस नॉट allowed. ध्यान रखियेगा, सभी एग्जाम देने वालों को बताइएगा।
यह भी पढ़ें

Patwari Exam : लो आ गई पटवारी भर्ती परीक्षा, पद, परीक्षा तिथि और फार्म भरने सहित जानें 10 महत्वपूर्ण जानकारियां

Hindi News / Jaipur / Exam Dress Code : राजस्थान में बड़ा बदलाव, अब जींस पहनकर नहीं दे सकेंगे प्रतियोगी परीक्षा, जानिए क्यों ?

ट्रेंडिंग वीडियो