राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को ज्ञापन देते कांग्रेसी नेता (पत्रिका फोटो)
Kanwarlal Meena Case Update : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में राज्य के महाधिवक्ता को तुरंत अपनी विधिक राय विधानसभा सचिवालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। स्पीकर देवनानी ने कहा है कि एक-दो दिन में महाधिवक्ता से विधिक राय प्राप्त होते ही विधायक मीणा की विधानसभा सदस्यता को लेकर तत्काल विधि सम्मत निर्णय किया जाएगा।
टीकाराम जूली ने पत्रकारों से कहा कि शिष्टमंडल ने स्पीकर वासुदेव देवनानी से इस मामले में बरती जा रही शिथिलता पर आपत्ति व्यक्त की। जूली ने नरेन्द्र बुढ़ानिया को विशेषाधिकार समिति के सभापति पद से हटाने पर भी आपत्ति जताई। इस पर देवनानी ने इसे सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण समिति का सभापति बनाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
स्पीकर वासुदेव देवनानी से मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में प्रतिपक्षी सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, रफीक खान, हरिमोहन शर्मा, राजेन्द्र पारीक सहित अन्य विधायक शामिल थे।
सचिन पायलट व अन्य (पत्रिका फोटो)
विधानसभा अध्यक्ष क्यों नहीं ले रहे निर्णय : सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा वाले मामले में जब सब कुछ स्पष्ट है। कोर्ट का आदेश आ चुका है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस पर निर्णय क्यों नहीं कर रहे। यहां तो निष्पक्षता का प्रदर्शन होना चाहिए। जबकि राहुल गांधी की जल्दबाजी में सदस्यता रद्द की गई थी।
विधायक कंवरलाल मीणा (पत्रिका फाइल फोटो)
आज तक सरेंडर करने का समय
विधायक कंवरलाल मीणा ने मंगलवार को सरेंडर करने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके पास 21 मई तक का समय है, इसलिए मंगलवार को सरेंडर नहीं किया। अब बुधवार सुबह झालावाड़ कोर्ट में सरेंडर करेंगे।