CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर शेखावाटी की बेटियों ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया है। इनमें एक छात्रा खुशी शेखावत तो दूसरी छात्रा देबांशी शेखावत है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और स्कूल के टीचरों को दिया है।
जयपुर की रहने वाली देबांशी अपने पिता के नक्शे कदम पर है। उनके पिता लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने ADJ परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं देबांशी ने CBSE 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक लेकर आई है। देबांशी ने विद्याश्रम स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर में पढ़ाई की हैं। उनके पिता लोकेन्द्र सिंह का हाल ही में बीकानेर से जयपुर तबादला हुआ है। रिजल्ट के समय देबांशी भी बीकानेर आई हुई थी। देर शाम वह जयपुर के लिए रवाना हो गई।
खुशी से सीकर में छाई ‘खुशी’
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव की रहने वाली खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं, जबकि माता संजु कंवर गृहिणी हैं। खुशी सीकर स्थित प्रिंस स्कूल छात्रा हैं। खुशी ने कहा कि भविष्य में UPSC परीक्षा क्रेक कर आइएएस बनना चाहती है।
स्मार्ट फोन छोड़ना आया काम
देबांशी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से काफी पहले स्मार्ट फोन छोड़ दिया था। जो उनके काफी काम आया। इससे वह सोशल मीडिया से भी दूर हो गई। खुशी ने बताया कि वह आगे चलकर लॉ की पढ़ाई करना चाहती है। खुशी भी मोबाइल से दूर रही, सप्ताह में 10 से 15 मिनट ही मोबाइल चलाती थी। परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूर रही।
दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित
सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। लगातार 16 वें साल बेटियां टॉप पर रही हैं। बारहवीं में राजस्थान और गुजरात की छात्राओं का परिणाम 93.30 और छात्रों का परिणाम 88.31 प्रतिशत रहा है। छात्राओं के परिणाम में पिछले साल के मुकाबले 0.35 प्रतिशत और छात्राें के परिणाम में 1.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। छात्राओं के परिणाम में बीते वर्ष के मुकाबले 1.45 और छात्रों के परिणाम में 1.80 प्रतिशत की कमी हुई है।
Hindi News / Jaipur / CBSE Results 2025: शेखावाटी की बेटियों का परचम… खुशी और देबांशी शेखावत के 500 में से 499 नंबर