इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे मुहाना मंडी स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट में आयोजित फुले जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री समाज सुधारक फुले जी के योगदान को याद करेंगे और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड पर श्री चिंताहरण कालेहनुमानजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे एकादश कुंडात्मक सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ में भाग लेंगे। यह यज्ञ समारोह धार्मिक आस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहेगी।