scriptमजाक-मजाक में साथी के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, फटी आंत, आरोपी गिरफ्तार | Compressor Filled Air In The Private Part Of Young Man in Kaladera | Patrika News
जयपुर

मजाक-मजाक में साथी के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, फटी आंत, आरोपी गिरफ्तार

चप्पल फैक्ट्री में एक श्रमिक द्वारा मजाक में दूसरे श्रमिक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पंप से हवा भरने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुरFeb 26, 2025 / 04:41 pm

Kamlesh Sharma

accused arrested
जयपुर। कालाडेरा कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित चप्पल फैक्ट्री में एक श्रमिक द्वारा मजाक में दूसरे श्रमिक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पंप से हवा भरने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 21 फरवरी को कालाडेरा रीको क्षेत्र स्थित चप्पल फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक रघुवीर मांझी (34) पुत्र कलेश्वर मांझी निवासी आजाद नगर जिला नवादा बिहार हाल निवासी हनुमान गार्डन के पास कालाडेरा ने मजाक-मजाक में प्रेशर पाइप से अपने साथ काम करने वाले बेस्ट बंगाल निवासी 31 वर्षीय सोविक सिंह के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पंप से हवा भरने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को डिटेन करके पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रेशर पाइप से हवा भरने से श्रमिक सोविक के पेट की आंत फट गई थी। बाद में चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

Hindi News / Jaipur / मजाक-मजाक में साथी के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, फटी आंत, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो