शिप्रा पथ पुलिस थाना जयपुर में कार्यरत कांस्टेबल किशन टेपण निवासी निमेड़ा की सड़क हादसे में मौत के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया वहीं शोक के चलते मोहल्ले में चूल्हे तक नहीं जले। शव पहुंचते ही पत्नी व इकलौते भाई की मौत पर पांच बहनें शव से लिपटकर बिलख पड़ी। पत्नी व मां बार-बार बेसुध हो रही थी। यह देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ कांस्टेबल की अंत्येष्टि की गई।
इससे पहले शव यात्रा में किशन अमर के नारों से निमेड़ा गांव गूंज उठा। आईपीएस आदित्या काकडे, पुलिस उपाधीक्षक रामधन सांडीवाल, फागी थानाधिकारी शीशराम मीणा, शिप्रापथ थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा व पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने पुष्पचक्र अर्पित पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शिप्रा पथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने किशन की पार्थिव देह को सलामी दी। इसके बाद कांस्टेबल के नौ वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी।
यह वीडियो भी देखें
सड़क हादसे में मौत
गौरतलब है कि मृतक कांस्टेबल किशन टेपण पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। मृतक के एक 9 साल आयु का बेटा अधिराज है। मृतक के पिता रूपनारायण खटीक खेती करते हैं। किशन पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी।
किशन वारंट तामील कराने के लिए मध्यप्रदेश गया था। 4 फरवरी को जयपुर से निकला था। दो वारंट तामील होने के बाद वह महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन चला गया और दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी। इसके बाद अन्य वारंट तामील करवाकर जयपुर लौट रहा था, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई।