सरुण्ड थाना पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 87 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने मीणों की ढ़ाणी के पास खड़ब रोड पर दबिश देकर पवन पुत्र लालचंद मेघवाल (28) निवासी कल्याणपुरा कलां, थाना सरूण्ड को 39 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई नारेहड़ा के पास कोटपूतली रोड पर पुलिस ने छापेमारी कर बलवंत सिंह पुत्र पुरण सिंह (33) निवासी नारेहडा थाना सरूण्ड को 48 पव्वे रॉयल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास किसी तरह का शराब बेचान लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।
हरसौरा थानाधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 48 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। आरोपी की पहचान सुनील यादव पुत्र रमेश चंद यादव (32वर्ष) निवासी चूला थाना हरसौरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
मुखबिर की पक्की सूचना पर बासदयाल थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खिवाहेड़ी गांव के पास एक आरोपी सुनिल पुत्र बहराम सिंगीवाल (30) निवासी रसनाली, थाना बासदयाल को पकड़ा और 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि अवैध शराब और नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ और भी बड़े ऑपरेशन चलाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।