scriptलाइसेंस बिना रिन्यू कराए प्रेक्टिस कर फंसे डॉ. गिरधर गोयल, नेता प्रतिपक्ष जूली ने साधा निशाना, अब सरकार ले सकती है बड़ा फैसला | Dr. Girdhar Goyal is trapped for practicing without renewing the license, Leader of Opposition Julie targeted him, now the government can take a big decision | Patrika News
जयपुर

लाइसेंस बिना रिन्यू कराए प्रेक्टिस कर फंसे डॉ. गिरधर गोयल, नेता प्रतिपक्ष जूली ने साधा निशाना, अब सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

राजस्थान मेडिकल कौंसिल के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ गिरधर गोयल विवादों में घिर गए है।

जयपुरMar 07, 2025 / 09:48 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान मेडिकल कौंसिल के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ गिरधर गोयल विवादों में घिर गए है। सात साल बगैर लाईसेंस रिन्यू कराए काम किए जाने को लेकर डॉ गोयल फंस गए है। अब विधानसभा में यह मामला उठाया गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने जिस डॉक्टर को प्रदेश के सभी डॉक्टर्स के लाइसेंस जांचने का जिम्मा दिया, उसका खुद का लाइसेंस 7 साल तक रिन्यू नहीं था। यह बात जूली ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान कही। डॉ गोयल का आरएमसी में करवाया रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल 2016 को एक्सपायर हो गया था। जिसे उन्होंने 6 फरवरी 2024 को रिन्यू कराया। ऐसे में इस दौरान एसएमएस हॉस्पिटल में बगैर लाइसेंस मरीजों के इलाज को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे है।

संबंधित खबरें

सीएस पंत ने भी जताई नाराजगी…

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जनवरी में आरएमसी के अधिकारियाें के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में जब आरएमसी की कार्यप्रणाली को देखो तो सीएस काफी नाराज दिखे थे। डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन में देरी, लंबित शिकायतों का टाइम बाउंड निस्तारण नहीं करने पर सीएस ने इनकी रिपोर्ट कौंसिल रजिस्ट्रार से 31 मार्च तक भेजने के निर्देश दिए थे।
खुद का लाईसेंस नहीं, दूसरे की जांच का जिम्मा…

बता दें कि डॉ. गोयल को सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में आरएमसी का कार्यवाहक रजिस्ट्रार बनाया। इस कौंसिल का काम प्रदेश में प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर्स का नया रजिस्ट्रेशन और पुराना रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के साथ डॉक्टरों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार एक्शन लेना है। लेकिन इस पद पर नियुक्त किए डॉक्टर गोयल ने खुद अपना रजिस्ट्रेशन करीब 7 साल से ज्यादा समय तक रिन्यू नहीं करवाया और अवैधानिक तरीके से प्रेक्टिस की।
शिकायत के बाद भी नही लिया एक्शन…

डॉ. गोयल के मामले में 16 जनवरी 2024 को एक लोकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। इस शिकायत में डॉ. गोयल की डिग्री की जांच करने और पंजीयन के नवीनीकरण नहीं करवाने का जिक्र किया था। ये शिकायत राजस्थान मेडिकल कौंसिल में ही की गई थी। तब कौंसिल प्रशासन ने इस संबंध में डॉ. गोयल पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए 18 जनवरी 2024 को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल को लिखा था। क्योंकि उस समय डॉ. गोयल एसएमएस हॉस्पिटल में ही प्रेक्टिस कर रहे थे। लेकिन तत्कालीन प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस शिकायत के बाद न तो एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोई एक्शन लिया और न सरकार के स्तर पर हुआ। बल्कि सरकार ने एक्शन लेने के बजाए डॉ. गोयल को 22 जनवरी 2024 को एसएमएस हॉस्पिटल में ही अतिरिक्त अधीक्षक पद की जिम्मेदारी और सौंप दी। जिसे लेकर अब डॉ गिरधर गोयल सवालों के घेरे में आ गए है। जिसके चलते अब सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / लाइसेंस बिना रिन्यू कराए प्रेक्टिस कर फंसे डॉ. गिरधर गोयल, नेता प्रतिपक्ष जूली ने साधा निशाना, अब सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो