अब मनचलों की खैर नहीं…पुलिस रख रही पैनी नजर, महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
परिवहन विभाग कर सकता परमिट निरस्त
सार्वजनिक परिवहन सेवा के निजी वाहनों को लेकर भी पॉलिसी बनी है। अगर बस चालक अभद्र व्यवहार करें या बस में अभद्रता व्यवहार करने वाले का साथ दे तो नियमों के खिलाफ है। परिवहन विभाग इस पर कार्रवाई कर सकता है। बस ऑपरेटर्स को पॉलिसी के तहत नियमों की पालना करना जरूरी है।सीट फुल तो क्यों बैठाए युवक
यात्रियों का कहना था कि जब बस में सभी सीट भरी थी। इसके बाद बाद भी ड्राइवर ने बीच रस्ते में आधे घंटे के लिए बस को रोक लिया। इसी दौरान करीब पांच लड़के को बस में घुस गए। उन्हें रोका नहीं। सभी नशे में थे। बस में बैठे यात्री हरीश ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो बस चालक-परिचालक ने सुनवाई नहीं की।Patrika Raksha Kavach Abhiyan: CBI अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, पत्रिका ‘रक्षा कवच’ ने दी सुरक्षा
चालक से शिकायत, तो बोला उतार दूंगा
बस में बैठे यात्रियों ने युवकों की इस हरकत के बाद बस के चालक को शिकायत की और युुवकों को उतारने के लिए कहा। इसके बाद भी चालक ने सुनवाई नहीं की। चालक ने शिकायत करने वाले यात्रियों को ही बस से बीच रास्ते मेें उतारने की धमकी दे दी। इस पर यात्री चुप हो गए। यात्री वर्षा और नौरीन ने बताया कि जब सभी यात्रियों के लिए बस को 10 मिनिट के लिए रोका गया तो उस दौरान उनके बैग में से समान चोरी करने की कोशिश की गई।शिकायत दे सकते हैं
बस में ऐसी हरकतेें नहीं की जा सकती। हमारे पास शिकायत नहीं आई है। यात्री हमें शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बस ऑपरेटर और चालक पर कार्रवाई करेंगे।राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ जयपुर प्रथम