scriptसोशल मीडिया पर दोस्ती कर होटल में बुलाकर किया रेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल | Case Of Rape Of Minor Girl After Friendship On Social Media And Make Obscene Photo-Video And Blackmailed | Patrika News
जोधपुर

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर होटल में बुलाकर किया रेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

Rape From Social Media Friend: किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर मिलने बुलाने लगा।

जोधपुरFeb 18, 2025 / 12:33 pm

Akshita Deora

Jodhpur Crime News: जोधपुर जिले के एक थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मित्रता के बाद एक युवक ने वीडियो कॉल से स्क्रीन शॉट लिए और फिर ब्लैकमेल कर होटल में ले जाकर बलात्कार किया। अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर देह शोषण करने लग गया। नाबालिग पुत्री से धार्मिक स्थल में छेेड़छाड़ का पता लगने पर पिता वहां पहुंचे और पुत्री के साथ थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार दो-तीन माह पहले आरोपी युवक ने नाबालिग को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद आरोपी उसे कॉल करने लग गया। वीडियो कॉल के दौरान उसने नाबालिग का स्क्रीन शॉर्ट ले लिया था। फिर धमकी देकर मिलने का दबाव डालने लगा था। दो महीने पहले वह नाबालिग को एक होटल ले गया था, जहां डरा धमकाकर बलात्कार किया था।
यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर बनाई नाबलिग दोस्त, फिर किया गैंगरेप, चचेरे भाइयों समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

चिल्लाने पर मारपीट की और उसके हाथ व मुंह बांध दिए। उसके अश्लील फोटो भी खींचे। किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर मिलने बुलाने लगा।
रिपोर्ट में बताया कि दो दिन पहले एक स्कूल के पास से वह नाबालिग को एक होटल ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया। अब आरोपी ने अश्लील फोटो डिलीट करने के बहाने उसे धार्मिक स्थान पर बुलाया, जहां पहुंचने पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। तभी पीड़िता के पिता वहां पहुंच गए। पुलिस ने इस प्रकारण में एफआइआर दर्ज कर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही उसका मेडिकल कराया गया है।

Hindi News / Jodhpur / सोशल मीडिया पर दोस्ती कर होटल में बुलाकर किया रेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

ट्रेंडिंग वीडियो