scriptजयपुर घूमने आने वालों के लिए खुशखबरी, आज अल्बर्ट हॉल में मिलेगी FREE ENTRY | Good News For Jaipur Tourist Today Free Entry In Albert Hall 139th Foundation Day | Patrika News
जयपुर

जयपुर घूमने आने वालों के लिए खुशखबरी, आज अल्बर्ट हॉल में मिलेगी FREE ENTRY

139th Foundation Day Of Albert Hall: पहले इसे टाउन हॉल बनाने का विचार था, लेकिन बाद में इसे स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए 1887 में एक म्यूजियम के रूप में खोल दिया गया।

जयपुरFeb 21, 2025 / 11:43 am

Akshita Deora

Albert Hall Museum Free Entry: जयपुर घूमने आने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज अल्बर्ट हॉल म्यूजियम अपना 139वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देसी और विदेशी पर्यटकों को फ्री एंट्री दी जा रही है।

संबंधित खबरें

जयपुर में फोटोशूट और घूमने के लिए बेस्ट जगह

अल्बर्ट हॉल न सिर्फ अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यह फोटोशूट और वीडियोग्राफी के लिए भी जयपुर की एक शानदार जगहों में से एक है। यहां हर दिन प्री-वेडिंग शूट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

अल्बर्ट हॉल का इतिहास

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम की नींव 6 फरवरी 1876 को प्रिंस ऑफ वेल्स, अल्बर्ट एडवर्ड की जयपुर यात्रा के दौरान रखी गई थी। पहले इसे टाउन हॉल बनाने का विचार था, लेकिन बाद में इसे स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए 1887 में एक म्यूजियम के रूप में खोल दिया गया।
यह भी पढ़ें

JDA Lottery Update: जेडीए अगले 21 दिन में जारी करेगा पट्टा, जानें विफल आवेदकों को कब वापस मिलेंगे पैसे

वास्तुकला की अनूठी झलक

अल्बर्ट हॉल की डिजाइनिंग इंडो-सरसेनिक शैली में की गई है। इसकी डिजाइन महाराजा राम सिंह के शासन में सैमुअल स्विंटन जैकब ने तैयार की थी। यहां आप धातु, पत्थर, हाथीदांत, चांदी, पीतल और तांबे की खूबसूरत मूर्तियां देख सकते हैं।

आज फ्री में घूमने का मौका

139वें स्थापना दिवस के मौके पर आज सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक सभी पर्यटकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर घूमने आने वालों के लिए खुशखबरी, आज अल्बर्ट हॉल में मिलेगी FREE ENTRY

ट्रेंडिंग वीडियो