scriptRajasthan Tourism: सैनिकों और वीरांगनाओं को सरकार ने दी बड़ी सौगात, होटल किराए में भारी छूट, आदेश जारी | Government gives a big gift to soldiers and women warriors, huge discount in hotel rent, order issued | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Tourism: सैनिकों और वीरांगनाओं को सरकार ने दी बड़ी सौगात, होटल किराए में भारी छूट, आदेश जारी

War Widows Benefits: राजस्थान पर्यटन निगम का सराहनीय फैसला: सैनिकों, गौरव सैनानियों और वीरांगनाओं को होटल किराए में मिलेगी विशेष छूट।

जयपुरMay 20, 2025 / 11:52 am

rajesh dixit

Soldier Welfare Scheme: जयपुर। राजस्थान सरकार ने देश की रक्षा में समर्पित सैनिकों, गौरव सैनानियों और वीरांगनाओं के सम्मान में एक सराहनीय पहल की है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अपने अधीनस्थ होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने पर इन्हें किराए में विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। यह आदेश उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, वीरांगनाओं को पर्यटन निगम के होटलों एवं गेस्ट हाउस में ठहरने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, वर्तमान सैनिकों और गौरव सैनानियों को 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। यह फैसला उन परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदनाओं को प्रकट करता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपार बलिदान दिया है।
यह भी पढ़ें

ERCP Project: राजस्थान के 16 जिलों में जल क्रांति की दस्तक, अब आपके इलाके तक पहुंचेगा पानी

सरकार का यह कदम न केवल राष्ट्र के रक्षकों को सम्मानित करता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि राष्ट्रभक्ति और वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे पर्यटन निगम के होटलों में ठहरने वाले इन विशिष्ट नागरिकों को आर्थिक राहत भी मिलेगी।
यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक बन सकती है, जिससे देशभर में वीर जवानों और उनके परिवारों को और अधिक सामाजिक सहयोग और सम्मान प्राप्त हो सके। राजस्थान सरकार का यह निर्णय जनमानस में सराहना प्राप्त कर रहा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Tourism: सैनिकों और वीरांगनाओं को सरकार ने दी बड़ी सौगात, होटल किराए में भारी छूट, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो