दो योजनाओं में हजार का भी आंकड़ा पार नहीं
जेडीए ने इन योजनाओं के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है। अब तक आठ दिन पूरे हो गए हैं। बीस मई तक दो आवासीय योजनाओं में तो आवेदकों की संख्या का आंकड़ा हजार को भी पार नहीं कर पाया है। गंगा विहार आवासीय योजना में 963, यमुना विहार आवासीय योजना में 730 और सरस्वती विहार आवासीय योजना में 1541 आवेदन जमा हुए हैं। आवेदन 12 जून तक जमा किए जाएंगे। आगामी दो जुलाई को लॉटरी खुलेगी।सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन
एक नजर में जानें योजनाओं में भूखण्ड व आवेदकों की संख्या
1-गंगा विहार आवासीय योजनाकुल भूखण्ड -233
अब तक आवेदन जमा-963 2-यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-232
अब तक आवेदन जमा-730 3-सरस्वती विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-300
अब तक आवेदन जमा-1541