विधायक गोपाल शर्मा भी स्थानीय जनता के साथ है। जिसके चलते कार्रवाई के दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी आज सुबह मौके पर पहुंचे। जहां पर विधायक ने अधिकारियों से इस संबंध में बात की है। इसके बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम हाईकोर्ट के आदेश की पालना के तहत कार्रवाई कर रही है।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए जेडीए ने 5 टीमों का गठन किया है। जिसमें उपायुक्त, एटीपी, तहसीलदार, इंजीनियर और प्रवर्तन अधिकारी शामिल हैं। हाईकोर्ट द्वारा दायर रिट याचिका में पारित आदेश की पालना में जेडीए द्वारा झारखण्ड मोड़ तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए 200 फीट बाईपास तक रोड की चौड़ाई को जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार करने की कार्रवाई की जा रही है।
लोग हो रहे परेशान, रास्ते किए गए बंद… अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आज सुबह से ही वैशाली नगर, पांच्यावाला, झोटवाड़ा व हसनपुरा की तरफ से खातीपुरा की तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस प्रशासन ने सीज कर दिया है। जिसके चलते काम धंधा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहले समझाया, अब हाईकोर्ट के आदेश की पालना… जेडीसी आनंदी ने बताया कि 200 फीट बाईपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाएगा। पहले स्थानीय व्यापारियों और निवासियों से समझाइश कर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में आम लोगों ने अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू भी की। जिन्हें जेडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने में मदद के लिए जेसीबी, लोखण्डा जैसे संसाधन भी दिए गए हैं। वहीं जिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। उनके खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व डीजीपी को हटाया… जेडीए के कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड डीजीपी नवदीप सिंह कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। ऐसे में उन्हें जबरन मौके से हटाया गया। पुलिस ने उन्हें बस में बैठाकर मौके से दूर भेजा। यहां नवदीप सिंह की इमारत का एक तरफ 15 फीट और दूसरी तरफ 12 फीट हिस्सा सड़क सीमा में आ रहा है। इस पर जेडीए कार्रवाई कर रहा है।
विधायक गोपाल शर्मा बोले- अफसरशाही और सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है खातीपुरा इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी है। विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ विधायक की बहस भी हुई। विधायक ने कहा कि यह स्थिति भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं है और अफसरशाही तथा सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी नोटिस के 100 फीट सड़क को 160 फीट का किया जा रहा है। पिछले 4 दिन से स्थानीय जनता में आतंक का माहौल है। आज भी एक महिला के साथ बदसलूकी की गई।
गोपाल शर्मा ने धार्मिक स्थलों को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुरानी चुंगी पर एक मजार सड़क के बीचो-बीच बनी हुई है, जिसे तोड़ा नहीं जा रहा है। लेकिन यहां सड़क किनारे बने मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई को कैसे सहन किया जा सकता है।