ये ट्रेन रद्द और आंशिक रद्द
ट्रेन संख्या 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर, ट्रेन संख्या 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी, ट्रेन संख्या 04880 मुनाबाव-बाड़मेर और ट्रेन संख्या 54881 बाड़मेर-मुनाबाव आज रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर को बीकानेर से जैसलमेर के बीच और ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर आज जैसलमेर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।रेगुलेट की गई ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर आज 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14087 दिल्ली–जैसलमेर 7 बजे और ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम–जैसलमेर 6:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।राजस्थान में बॉर्डर पर युद्ध जैसी तैनाती, अलर्ट मोड पर भारतीय सेना
आज इन ट्रेनों को किया रीशड्यूल
-ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी 6 बजे चलेगी।-ट्रेन संख्या 74840 बाड़मेर–भगत की कोठी 6:30 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर–काठगोदाम 7:30 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर–दादर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना हुई।
-ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।