scriptराजस्थान में बॉर्डर पर तनातनी के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, आज कई ट्रेन रद्द, इन 2 इन रूट पर रेल यातायात प्रभावित | india vs Pakistan war Many trains cancelled due to war like situation on Rajasthan border | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बॉर्डर पर तनातनी के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, आज कई ट्रेन रद्द, इन 2 इन रूट पर रेल यातायात प्रभावित

india-Pakistan War: राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश के बीच रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने आज कई ट्रेनों का संचालन ​रद्द कर दिया है।

जयपुरMay 09, 2025 / 11:36 am

Anil Prajapat

train
जयपुर। भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात बने हुए है। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर और श्रीगंगानगर में देर रात पाकिस्तान की ओर से 56 ड्रोन हमले किए गए। हालांकि, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश के बीच रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने आज कई ट्रेनों का संचालन ​रद्द कर दिया है। जिसके चलते बाड़मेर और जैसलमेर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि सीमा पर ब्लैकआउट और इमरजेंसी हालात के बीच 4 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। वहीं, 2 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। इसके अलावा 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 3 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है।

ये ट्रेन रद्द और आं​शिक रद्द

ट्रेन संख्या 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर, ट्रेन संख्या 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी, ट्रेन संख्या 04880 मुनाबाव-बाड़मेर और ट्रेन संख्या 54881 बाड़मेर-मुनाबाव आज रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर को बीकानेर से जैसलमेर के बीच और ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर आज जैसलमेर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

रेगुलेट की गई ये ट्रेन

ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर आज 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14087 दिल्ली–जैसलमेर 7 बजे और ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम–जैसलमेर 6:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बॉर्डर पर युद्ध जैसी तैनाती, अलर्ट मोड पर भारतीय सेना

आज इन ट्रेनों को किया रीशड्यूल

-ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी 6 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्या 74840 बाड़मेर–भगत की कोठी 6:30 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर–काठगोदाम 7:30 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर–दादर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना हुई।
-ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बॉर्डर पर तनातनी के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, आज कई ट्रेन रद्द, इन 2 इन रूट पर रेल यातायात प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो