इंडियन एयरफोर्स ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर मिसाइल गिराकर तबाह कर दिया। वहीं गांवों में जोरदार धमाका सुने जाने के बाद लोगों ने रात से ही एक-दूसरे को फोन लगाने शुरू कर दिए थे।
जिसके बाद स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, इंडिगो की भी बीकानेर और जोधपुर की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले लगा कि भारत कोई एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन एयर स्ट्राइक का पता चलने पर लोग काफी खुश हैं।
पहले से चिह्नित थे आतंकी ठिकाने
जानकारी के मुताबिक, बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चार ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए गए थे। जहां बच्चों और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद एडवांस ट्रेनिंग के लिए उन्हें पीओके भेजा जाता है। इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ही जैश ए मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप चला रहा है। हालांकि पाकिस्तान शरीफ़ ने आतंकवादी ठिकानों को सिविल आबादी बताया है।
इन 9 ठिकानों पर की कार्रवाई
पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक की है।