scriptJaipur: पब्लिक पार्क के Toilet में रेप की कोशिश, परीक्षा देकर लौट रही थी नाबालिग, सनसनीखेज घटना | jaipur news Attempt to rape a girl in the toilet of a public park, the minor was returning after giving the exam | Patrika News
जयपुर

Jaipur: पब्लिक पार्क के Toilet में रेप की कोशिश, परीक्षा देकर लौट रही थी नाबालिग, सनसनीखेज घटना

Attempt To Rape Minor Girl: लड़की ने बताया कि वह परीक्षा देकर साकेत कॉलोनी पार्क के बाहर से गुजर रही थी, जहां उसे अमजद अली मिला। आरोप है कि अमजद उसे डरा-धमका कर भगत सिंह पार्क में ले गया और उसके अश्लील फोटो खींचे।

जयपुरMar 12, 2025 / 11:46 am

JAYANT SHARMA

rape

file photo

Jaipur Crime news: राजधानी जयपुर के सार्वजनिक पार्क में 16 साल की किशोरी के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अमजद अली नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लड़की को डरा-धमका कर उसके अश्लील फोटो खींचे और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
मामले की जांच आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है। किशोरी ने परिजनों के साथ आकर पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।

लड़की ने बताया कि वह परीक्षा देकर साकेत कॉलोनी पार्क के बाहर से गुजर रही थी, जहां उसे अमजद अली मिला। आरोप है कि अमजद उसे डरा-धमका कर भगत सिंह पार्क में ले गया और उसके अश्लील फोटो खींचे। इसके बाद उसने लड़की को धमकी दी कि अगर वह उसके पास नहीं आई, तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
आरोपी ने पार्क के ही वॉशरूम में ले जाकर गंदी हरकतें की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई बार उसे परेशान कर चुका है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमजद अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पोक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है। इसके अलावा आई टी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: पब्लिक पार्क के Toilet में रेप की कोशिश, परीक्षा देकर लौट रही थी नाबालिग, सनसनीखेज घटना

ट्रेंडिंग वीडियो