scriptChetna से अब सिर्फ इतनी सी दूरी पर है टीम, पहली बार सामने आई अंदर की खतरनाक तस्वीर, रेस्क्यू टीम को सलाम | jaipur news Kotputli Borewell Accident Latest Update Today is the seventh day of rescue of three year old Chetna, digging a four feet tunnel. | Patrika News
जयपुर

Chetna से अब सिर्फ इतनी सी दूरी पर है टीम, पहली बार सामने आई अंदर की खतरनाक तस्वीर, रेस्क्यू टीम को सलाम

Kotputli Borewell Accident Latest Update: बताया जा रहा है कि जमीन के नीचे गर्मी और ऑक्सीजन की लगातार कमी के कारण पंद्रह-बीस मिनट से ज्यादा ठहराना चुनौतीपूर्ण है।

जयपुरDec 29, 2024 / 11:53 am

JAYANT SHARMA

Kotputli Borewell Accident Latest Update: कोटपूतली के किरतपुर गांव में सोमवार दोपहर दो बजे से जारी चेतना को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन अब राजस्थान का सबसे लंबा चलने वाला ऑपरेशन बन चुका है। लेकिन इस अभियान में सफलता अब तक अधूरी है। आठ फीट की सुरंग खोदना अभी भी चुनौती बना हुआ है। कल सवेरे दस बजे से उसे खोदना शुरू किया गया था और आज सवेरे तक चार फीट तक इसे खोदा जा सका है। इस बीच सीसीटीवी कैमरों से पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है।

संबंधित खबरें

दरअसल पाइलिंग मशीन और भारी उपकरणों से गहरी खुदाई के बाद अब मैन्युअली सुरंग खोदने का काम शुरू किया गया है। रेट माइनर्स और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें छोटे उपकरणों का उपयोग करते हुए सुरंग बना रही हैं। दो-दो के समूह में जवान खुदाई कर रहे हैं। हालांकि, सुरंग के निर्माण में समय अधिक लग रहा है और चेतना तक पहुंचने में अभी भी चार फीट का काम बाकी है। बताया जा रहा है कि जमीन के नीचे गर्मी और ऑक्सीजन की लगातार कमी के कारण पंद्रह-बीस मिनट से ज्यादा ठहराना चुनौतीपूर्ण है।
सुरक्षा कारणों से केवल चुनिंदा लोगों को ही सुरंग के पास जाने की अनुमति है। मौके पर दो पाइलिंग मशीन, चार जेसीबी और उच्च क्षमता वाली क्रेन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के करीब तीन दर्जन जवान मौजूद हैं। चेतना की मां धोली देवी और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखें रो-रोकर पथरा चुकी हैं, लेकिन उन्हें अपनी बेटी के सकुशल लौटने की उम्मीद है। गांव के लोग भी बेसब्री से इस रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो चेतना को आज शाम तक सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद है। फिलहाल, कैमरों से बच्ची पर नजर रखी जा रही है, लेकिन पिछले चार दिनों से उसका कोई मूवमेंट नहीं दिखा है। प्रशासन और राहत टीम का प्रयास जारी है।

Hindi News / Jaipur / Chetna से अब सिर्फ इतनी सी दूरी पर है टीम, पहली बार सामने आई अंदर की खतरनाक तस्वीर, रेस्क्यू टीम को सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो