Jaipur News: राजस्थान के जयपुर की गांधी नगर थाना पुलिस ने फ्लैट में बुजुर्ग दंपती की सेवा के बहाने ठहरकर सोने के जेवर चोरी करने वाले युवक को उसकी शादी से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की शादी 20 मई को तय थी और पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वहां मेहमानों की भीड़ और शादी की रस्में चल रही थीं। पुलिस को देख मेहमानों में हड़कंप मच गया।
आरोपी के फेरे अगले दिन होने थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 8 लाख रुपए मूल्य के 75 साल पुराने सोने के जेवर बरामद कर लिए हैं। डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप वर्मा (25) बस्ती यूपी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि 1 अप्रेल को काम करने के लिए जयपुर आया था। 3 अप्रेल से 9 अप्रेल तक जेकेडी लैण्डमार्क यूनिवर्सिटी रोड पर काम किया।
सोने के जेवरे थे चुराए
इस दौरान उसके मन में लालच आ गया और मौका देखकर उसने एक सोने की चेन मय पैन्डल व दो हाथ के कंगन सोने के चुरा ले गया। आरोपी को पकड़ने के लिए थानाप्रभारी आशुतोष सिंह, एएसआई राज सिंह, कांस्टेबल मुकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने नौकर संदीप के बारे में जानकारी जुटाकर आरोपी को बस्ती उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
यह वीडियो भी देखें इस संबंध में 12 अप्रेल को यूनिवर्सिटी रोड गांधी नगर निवासी हेमलता ऐलानी ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि वह जेकेडी लैण्डमार्क बिल्डिंग में फ्लैट में रहती है। सामने उसके सास ससुर रहते है, उनकी सेवा के लिए संदीप चौधरी नाम के लड़के को रखा था। 3 अप्रेल को काम पर आया। 9 अप्रेल को बिना बताए झूठ बोलकर अपना सामान और घर से जेवर चुरा ले गया।