scriptजयपुर में सड़क चौड़ीकरण का मामला: JDA की कार्रवाई की बीच में आ रहे 70 पेड़… कटने की आशंका | Jaipur Road widening case in 70 trees coming in way of JDA action fear of cutting them down | Patrika News
जयपुर

जयपुर में सड़क चौड़ीकरण का मामला: JDA की कार्रवाई की बीच में आ रहे 70 पेड़… कटने की आशंका

जयपुर में झाड़खंड मोड़ से 200 फीट बाइपास तक जेडीए करीब नौ करोड़ रुपए से सड़क को विकसित करेगा।

जयपुरApr 11, 2025 / 09:04 am

Lokendra Sainger

JDA Action in jaipur

JDA Action in jaipur

Jaipur News: मई-जून में जब तेज धूप होगी और राहगीरों को छाया की जरूरत पड़ेगी, तब शायद हम यहां नहीं होंगे। जब एक मां मेरी छाया तले खड़े रहकर अपने बच्चे का स्कूल से लौटने का इंतजार करती है तब मुझे बड़ा सुकून मिलता है। मेरी छांव में खड़े होकर कई ठेले वालों ने अपने व्यापार को बढ़ाया। इतना ही नहीं, रोज सैकड़ों लोग घर से आकर मेरे नीचे खड़े होते हैं और चैन की सांस लेते हैं और फिर बस पकड़कर गंतव्य की ओर चले जाते हैं।
इसके बाद भी हमारा दर्द किसी को नजर नहीं आ रहा है। किसी को चौड़ी सड़क चाहिए तो किसी को मुआवजा, लेकिन हमारी फिक्र किसी ने नहीं की। दरअसल, हम वो पेड़ हैं जो सड़क चौड़ी करने की प्रक्रिया में पिस रहे हैं। हमारे ऊपर भी लाल रंग से नम्बर डालकर जेडीए हमें डरा रहा है। हमें अपना अस्तित्व खतरे में लग रहा है।
पत्रिका टीम ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर सड़क सीमा में आने वाले पेड़ों की गिनती की। करीब 70 बड़े पेड़ सड़क सीमा में आ रहे हैं। इनमें मौलश्री, खेजड़ी से लेकर जामुन, नीम, गुलमोहर, पीपल के पेड़ शामिल हैं। कई पेड़ों की मोटाई एक मीटर से अधिक है। यदि ऊंचाई की बात करें तो 30 से 35 फीट ऊंचे हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर से हटेगा BRTS कॉरिडोर… विभाग

ने JDA को दी स्वीकृति; क्यों हुआ फेल? जानें

ये है प्रावधान

एक पेड़ को हटाने के बदले में 10 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का प्रावधान है। पूर्व में मेट्रो निर्माण के दौरान बड़े पेड़ों को हटाया गया और तो उनके बदले जो पौधे लगाए गए, वो देख-रेख के अभाव में सूख गए। हालांकि, कुछ बड़े पेड़ शिफ्ट करने के दौरान जिंदा बच गए हैं।

नौ करोड़ से संवरेगी सड़क

झाड़खंड मोड़ से 200 फीट बाइपास तक जेडीए करीब नौ करोड़ रुपए से सड़क को विकसित करेगा। माना जा रहा है कि 21-21 मीटर का मुख्य कॉरिडोर होगा। इसके अलावा दो मीटर का मीडियन बनेगा। दोनों ओर दो-दो मीटर का फुटपाथ विकसित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में सड़क चौड़ीकरण का मामला: JDA की कार्रवाई की बीच में आ रहे 70 पेड़… कटने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो