scriptअव्यवस्था की शिकायत करना पड़ा महंगा, जयपुर के युवक को वृंदावन में पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा | Jaipur youth beaten by policemen in Vrindavan | Patrika News
जयपुर

अव्यवस्था की शिकायत करना पड़ा महंगा, जयपुर के युवक को वृंदावन में पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा

जयपुर से वृंदावन गए युवक ने मंदिर परिसर में दो महिलाओं के बेहोश होने पर अव्यवस्था का उलाहन क्या दिया, पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

जयपुरMar 31, 2025 / 09:41 am

Anil Prajapat

Rishi-Sharma-1

पीड़ित ऋषि शर्मा

जयपुर। नए साल पर भगवान के दर्शन करने के लिए जयपुर से वृंदावन गए युवक ने मंदिर परिसर में दो महिलाओं के बेहोश होने पर अव्यवस्था का उलाहन क्या दिया, पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे आहत पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई, तो उसे सुनने के बजाय वहां से भगा दिया गया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट वायरल हो रही है और लोग पुलिसकर्मियों को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी ऋषि शर्मा का प्रिटिंग का व्यवसाय है। 28 मार्च को परिवार सहित नया साल मनाने के लिए सात दिन के लिए वृंदावन जाने के लिए निकले थे। दूसरे दिन 29 मार्च को बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने के दौरान एक महिला बेहोश होकर गिरने लगी तो वह उसे संभालकर बाहर ले गए। पानी पिलाया और उसे ढांढस बंधाया।
इसके बाद वह परिवार सहित राधा वल्लभ जी मंदिर में दर्शन करने गए, तो वहां पर एक बुजुर्ग महिला को बेहोश होकर गिरता देख उसे संभाला। इस दौरान किसी ने भी महिला की मदद नहीं की और ना ही कोई व्यवस्था थी।
यह भी पढ़ें

जयपुर का बस स्टैंड शिफ्ट होने से पहले कांग्रेस विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

पुलिसक​र्मियों से अव्यवस्था की शिकायत करना पड़ा महंगा

इस अव्यवस्था की शिकायत करने वह पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा तो वह उनसे भला-बुरा कहने लगे और लात घूंसों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से आहत पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधिकारियों से मिला, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि उन्हें ही हवालात में बंद करने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद वृंदावन पुलिस की लोग आलोचना कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / अव्यवस्था की शिकायत करना पड़ा महंगा, जयपुर के युवक को वृंदावन में पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो