योजना में कुल 284 भूखण्ड
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 दिसम्बर से 08 फरवरी तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।
योजना में भूखंड की संख्या
उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 35 है।
जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर देख सकेंगे लाइव
योजना की आरक्षित दर रुपए 14,000 प्रति व.मी. निर्धारित है। इसका रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है। योजना की लॉटरी दिनांक 14 फरवरी को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक रह सकते हैं उपस्थित
लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है। आवेदकों का प्रवेश जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग से रहेगा एवं बैठने की व्यवस्था जेडीए गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में की गई है।