scriptअटल विहार आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, किस्मत खुलने की इंतजार में राजस्थान की जनता | JDA Atal Vihar Housing Scheme Lottery Drawn Today Rajasthan People are Waiting for their Luck to Shine | Patrika News
जयपुर

अटल विहार आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, किस्मत खुलने की इंतजार में राजस्थान की जनता

Atal Vihar Housing Scheme Lottery : जयपुर विकास प्राधिकरण की नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। राजस्थान की जनता आज बेसब्री से कर रही है इंतजार। क्या किस्मत खुलेगी।

जयपुरFeb 14, 2025 / 09:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

JDA Atal Vihar Housing Scheme Lottery Drawn Today Rajasthan People are Waiting for their Luck to Shine
Atal Vihar Housing Scheme Lottery : खुशखबर का इंतजार। आज राजस्थान की जनता की खुलेगी किस्मत। जयपुर विकास प्राधिकरण आज 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर 2 नागरिक सेवा केंद्र में निकालेगा। पहली बार जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लोग लॉटरी को लाइव देख सकेंगे।

योजना में कुल 284 भूखण्ड

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 दिसम्बर से 08 फरवरी तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

योजना में भूखंड की संख्या

उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 35 है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली

जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर देख सकेंगे लाइव

योजना की आरक्षित दर रुपए 14,000 प्रति व.मी. निर्धारित है। इसका रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है। योजना की लॉटरी दिनांक 14 फरवरी को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

IIFA 25 Awards : ये इंडिया के लिए ओलंपिक से भी बड़ा ब्रांड, जानें और रोचक बातें

इच्छुक आवेदक रह सकते हैं उपस्थित

लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है। आवेदकों का प्रवेश जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग से रहेगा एवं बैठने की व्यवस्था जेडीए गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में की गई है।

Hindi News / Jaipur / अटल विहार आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, किस्मत खुलने की इंतजार में राजस्थान की जनता

ट्रेंडिंग वीडियो