जयपुर में 14 फरवरी को निकलेगी आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देख सकते है लाइव
यहां भी होंगे काम
-पीआरएन-दक्षिण के सेक्टर एच-1 और 3 में आतंरिक सड़कों के निर्माण पर 18.76 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।-वाटिका रोड से हरित विहार वाया स्टेडियम सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 8.69 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना के तहत रोड कट के मरम्मत कार्य पर 38.73 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जोन एक में पांच बत्ती से सांगानेरी गेट और अशोक मार्ग (भगवान दास रोड से टोंक रोड) तक 4.47 करोड़ रुपए सड़क बनाने में खर्च होंगे।