scriptGood News: जयपुर में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, एक और आवासीय योजना लेकर आएगा जेडीए | JDA will bring another housing scheme in Sanganer Jaipur | Patrika News
जयपुर

Good News: जयपुर में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, एक और आवासीय योजना लेकर आएगा जेडीए

JDA Housing Scheme: जयपुर में सस्ते प्लॉट खरीदने की आस लगाए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने के बाद जेडीए अब एक और आवासीय योजना लेकर आने की तैयारी कर रहा है।

जयपुरFeb 14, 2025 / 06:43 am

Anil Prajapat

jda01
JDA Housing Scheme: जयपुर। तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने के बाद जेडीए अब सांगानेर में एक और आवासीय योजना लेकर आने की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को पब्लिक वर्क्स कमेटी (पीडब्ल्यूसी) की बैठक में योजना के मानचित्र का अनुमोदन किया गया। इसे ग्राम नेवटा और ग्राम खटवाड़ा में 20.74 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा।
जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 115 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए। सिटी के समग्र विकास के लिए कंसल्टेंसी कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
वेस्ट वे हाइट योजना में विकास कार्यों के लिए 7.24 करोड़ रुपए, जोन-8 में अनुमोदित कॉलोनियों में आंतरिक सड़कों को बनाने के लिए 7.06 करोड़ रुपए, जोन-13 में विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विकास कार्यों के लिए 19.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में 14 फरवरी को निकलेगी आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देख सकते है लाइव

यहां भी होंगे काम

-पीआरएन-दक्षिण के सेक्टर एच-1 और 3 में आतंरिक सड़कों के निर्माण पर 18.76 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
-वाटिका रोड से हरित विहार वाया स्टेडियम सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 8.69 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना के तहत रोड कट के मरम्मत कार्य पर 38.73 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जोन एक में पांच बत्ती से सांगानेरी गेट और अशोक मार्ग (भगवान दास रोड से टोंक रोड) तक 4.47 करोड़ रुपए सड़क बनाने में खर्च होंगे।

Hindi News / Jaipur / Good News: जयपुर में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, एक और आवासीय योजना लेकर आएगा जेडीए

ट्रेंडिंग वीडियो